उत्तराखंड पिथौरागढ़Bee attack in people of rawal village gangolihat

पहाड़ के रावल गांव में ग्रामीणों पर ततैयों का हमला, 1 युवक की मौत..4 लोग घायल

खतरनाक कीड़ों में शुमार ततैया के डंक ने गंगोलीहाट में एक युवक की जान ले ली। युवक की मौत से गांव में गम का माहौल है।

Rawal village bee attack: Bee attack in people of rawal village gangolihat
Image: Bee attack in people of rawal village gangolihat (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पहाड़ में गुलदार-हाथियों के आतंक के बीच ततैये भी लोगों की जान लेने लगे हैं। पिथौरागढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां ततैयों के हमले में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत चार लोग व अनेक पशु घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना गंगोलीहाट के रावल गांव की है। जहां बीते दिन कुछ ग्रामीण खेत पर काम कर रहे थे। उनके मवेशी भी पास में ही घास चर रहे थे। तभी ततैयों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया। किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला। ततैयों के हमले में रावल गांव निवासी 25 वर्षीय रवि, 45 वर्षीय विनोद रावल उसकी 38 वर्षीय पत्नी रेखा, 14 वर्षीय बेटा हेमू और गांव का ही एक अन्य युवक 27 वर्षीय भूपेश बुरी तरह से घायल हो गए। पशुओं पर भी ततैयों ने हमला किया। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को गंगोलीहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई थी। प्राथमिक उपचार के बाद रवि, रेखा और भूपेश को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रवि की मौत हो गई। जबकि महिला रेखा और भूपेश का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। विनोद और उसका बेटा हेमू भी अस्पताल में एडमिट है। गांव के कई पशु भी ततैये के झुंड के हमले के बाद बीमार हो गए हैं। अचानक आई इस आपदा से ग्रामीण बुरी तरह डरे हुए हैं। वो घर से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।
यह भी पढ़ें - पिथौरागढ़ में नाइट कर्फ्यू, कोरोना नहीं बल्कि गुलदार का आतंक..DM ने दिए सख्त निर्देश