देहरादून: देश सेवा की चाह रखने वाला हर युवा एनडीए का हिस्सा बनना चाहता है। अब इस सपने को हमारी बेटियां भी पूरा कर सकती हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने पहली बार नेशनल डिफेंस एकेडमी में महिला उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। शुक्रवार 24 सितंबर 2021 को यूपीएससी द्वारा एनडीए और नेवल एकेडमी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। अपने मातृभूमि की सेवा का ख्वाब देख रही लड़कियों के लिए यह मौका बेहद खास होगा, क्योंकि उन्हें पहली बार इस परीक्षा में बैठने का मौका मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस परीक्षा में महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकतीं हैं। यूपीएससी एनडीए व एनए परीक्षा 14 नवंबर 2021 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 सितंबर से 08 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन कैसे करना है, ये भी जान लें। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज पर दिए लिंक पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी। इसमें सारी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें। अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र का चयन करें। उम्मीदवार आगे के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकती हैं। यूपीएससी के अनुसार, महिलाओं को यूपीएससी एनए और एनए परीक्षा 2021 में उपस्थित होने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एनडीए और एनए परीक्षा 2021 में बैठने के लिए विवाहित महिलाएं आवेदन नहीं कर सकती हैं। अगर आप भी एनडीए की तैयारी कर रही हैं, तो इस मौके को हाथ से जाने न दें। अंतिम समय में किसी भी तरह की हड़बड़ी से बचने के लिए उम्मीदवारों को जल्दी एप्लीकेशन फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें - बधाई दीजिए: उत्तराखंड की शैलजा पांडे बनेगी IAS, देशभर में मिली 61 वी रैंक