उत्तराखंड हल्द्वानीKumaon regiment jawan Bhaskar sharma death in haldwani

उत्तराखंड में सेना के जवान की मौत, 1 साल की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

सैनिक भास्कर शर्मा की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु, 1 वर्ष की मासूम बच्ची के सिर से उठा पिता का साया-

Haldwani Bhaskar sharma kumaon regiment: Kumaon regiment jawan Bhaskar sharma death in haldwani
Image: Kumaon regiment jawan Bhaskar sharma death in haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड से एक बुरी खबर सामने आ रही है। 17 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात एक सिपाही की अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के मोटाहल्दू के मूल निवासी सैनिक लेह में ड्यूटी दे रहे थे। वैकल्पिक तौर पर दिल्ली में उनकी ड्यूटी थी। वे 17 कुमाऊं रेजीमेंट यूनिट के सैनिक थे और दिल्ली में ड्यूटी के दौरान उनकी अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। मौत की वजह का पता नहीं लग सका है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोटाहल्दू के जगन्नाथपुरम के निवासी 28 वर्षीय भास्कर शर्मा 17 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे और वर्तमान में उनकी रेजीमेंट लेह में थी। वैकल्पिक तौर पर उनको दिल्ली में तैनात किया गया था। बीते शनिवार की रात को ड्यूटी के दौरान अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ गई जहां उनके साथी सैनिक उनको अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान सोमवार को भास्कर शर्मा का निधन हो गया। भास्कर के निधन से उनके परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है। वे नौ दिन पूर्व ही छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर वापस गए थे। महज ढाई वर्ष पूर्व ही उनका विवाह हुआ था और उनकी एक साल की बेटी है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: स्कूल जा रहे गुरुजी पर भालू ने किया हमला, हालत बेहद गंभीर