उत्तराखंड उधमसिंह नगरLeopard attacks on 4 year kid in nanakmatta

उत्तराखंड: मां के साथ बैठे मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, गांव में दहशत

खटीमा के विडोरा मझोला गांव में मां के साथ बैठे चार वर्षीय मासूम को गुलदार उठाकर कर ले गया.

Nanakmatta Leopard attacks: Leopard attacks on 4 year kid in nanakmatta
Image: Leopard attacks on 4 year kid in nanakmatta (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: जबसे इंसानों ने जानवरों की बस्तियों में घर बनाना शुरू किया तो जानवरों की धमक इंसानों की बस्तियों में बढ़ गई है। उत्तराखंड में खबरें जंगली जानवर घर में घुस जाते हैं और पूरे गांव में दहशत फैल जाती है। ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से आ रही है। खटीमा के विडोरा मझोला गांव में मां के साथ बैठे चार वर्षीय मासूम को गुलदार उठाकर कर ले गया. मासूम गंभीर हालत में एक खेत में मिला.विडोरा मझोला गांव में रात करीब 8:30 बजे 4 साल का लवजीत अपनी मां के साथ चारपाई पर बैठा हुआ था. अचानक घर के बाहर घात लगाए गुलदार लवजीत को उठाकर ले गया. इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और मासूम की तलाश शुरू की. लोग जब जंगल की ओर गए तो मासूम लवजीत नदी किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला. परिजन मासूम को लेकर अस्पताल की ओर निकले, लेकिन गंभीर रूप से घायल मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद नानकमत्ता विडोरा मझोला इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भी आक्रोश है.
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक में गुलदार का आतंक, खेत में काम कर रही बुजुर्ग महिला पर किया हमला