उत्तराखंड देहरादूनDushyant gautam on harak singh rawat

हरक रावत के 'नालायक' वाले बयान पर बोले BJP प्रदेश प्रभारी- उदंडी बालक को डांट लगाएंगे

हरक सिंह रावत का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे मुख्यमंत्रियों को नालायक और बेवकूफ कहते नजर आ रहे हैं.

Harak singh rawat dushyant gautam: Dushyant gautam on harak singh rawat
Image: Dushyant gautam on harak singh rawat (Source: Social Media)

देहरादून: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. पार्टी विधायकों के बीच लगातार खटपट हो रही है. एक बवाल थमता नहीं कि दूसरा शुरू हो जाता है. वहीँ श्रम एवं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के हालिया बयान पर सियासी घमासान मचा है. इस बार हरक सिंह रावत का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे प्रदेश की कमान नालायकों और बेवकूफों के हाथों में सौंपने से राज्य आंदोलनकारियों की आत्मा रो रही होगी कहते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, हरक सिंह रावत के दिये बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी बैकफुट में नजर आ रहे हैं. हरक सिंह के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने हरक के बयान को अनुशासनहीनता कहा है. जैसे प्यारे बालक को डांट लगाई जाती है, उसी तरह से हरक सिंह रावत को भी डांट लगाई जाएगी. गौरतलब है की अब हरक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे मुख्यमंत्रियों को नालायक और बेवकूफ कह रहे हैं. साफ है कि यह वीडियो भी आने वाले दिनों में भाजपा के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है.

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - 'हरदा' के मिशन उत्तराखंड पर लगा ब्रेक, सिद्धू के इस्तीफे ने बिगाड़ा खेल
दरअसल, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने मंगलवार (28 सितंबर) को मसूरी में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की सरकारों और मुख्यमंत्रियों को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी. मसूरी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरक सिंह रावत वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राज्य आंदोलनकारियों की आत्माएं रो रही होंगी. उन सैकड़ों लोगों की आत्माएं रो रही होंगी, जिन्होंने उत्तराखंड के लिए बलिदान दिया है. कि हमनें नालायकों और बेवकूफों के हाथों में उत्तराखंड सौंप दिया है वहीं, हरक सिंह रावत के इस बयान को लेकर उत्तराखंड भाजपा कहीं न कहीं असहज भी नजर आ रही है. मदन कौशिक से जब हरक सिंह रावत के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले को टाल दिया. मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत के बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.