उत्तराखंड चम्पावतLohaghat suresh died in an accident

लोहाघाट से दुखद खबर: युवक के सिर पर चढ़ा ट्रक का टायर, दर्दनाक मौत..गांव में मातम

ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश बचपन से ही सरल स्वभाव का था। वह हमेशा लोगों की मदद करता था। बीते दिन सुरेश की एक सड़क हादसे में मौत हो गई।

Lohaghat suresh truck accident: Lohaghat suresh died in an accident
Image: Lohaghat suresh died in an accident (Source: Social Media)

चम्पावत: चंपावत में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक आउट सोर्स कर्मी की मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान सुरेश फर्त्याल के रूप में हुई। सुरेश कलेक्ट्रेट में आउट सोर्स कर्मी के रूप में कार्यरत था। 32 वर्षीय सुरेश बीते दिन अपनी बाइक से चंपावत होते हुए लोहाघाट पहुंचा। उसने बाइक पर अनाज की एक बोरी लाद रखी थी। लोहाघाट में एसबीआई के एटीएम के पास उसने बाइक को साइड में खड़ा कर दिया, लेकिन बोरी के बोझ के चलते वो बाइक के साथ सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक का टायर युवक के सिर पर चढ़ गया। जिससे सुरेश की दर्दनाक मौत हो गई। सुरेश बाबरू गांव का रहने वाला था। वो जिला कलेक्ट्रेट में अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय में तैनात था। घटना के बाद से सुरेश के घर में कोहराम मचा है। गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश बचपन से ही सरल स्वभाव का था। वह हमेशा लोगों की मदद करता था। सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाता था। उसके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जिसने भी घटना के बारे में सुना वो मौके की और दौड़ पड़ा। वहीं पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक संतोष सिंह निवासी पिथौरागढ़ को मय वाहन हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: होटल में मिली AAP के बड़े नेता के बेटे की लाश, मचा हड़कंप