उत्तराखंड देहरादूनDehradun sehestradhara praveen bhandari case solved

देहरादून: प्रवीण भंडारी की मौत का राज खुला, दोस्त ने ही जान से मार डाला

प्रवीण भंडारी की मौत उसके पुराने दोस्त अनीश की वजह से हुई है। आप भी पढ़िए पूरी खबर

Dehradun praveen bhandari murder: Dehradun sehestradhara praveen bhandari case solved
Image: Dehradun sehestradhara praveen bhandari case solved (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में 24 घंटे पहले प्रवीण भंडारी की लाश मिली थी पुलिस स्टाफ पुलिस ने इस हत्याकांड में खुलासा कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि प्रवीण भंडारी की हत्या उसके दोस्त अनीस ने ही है। अनीस ने खुद पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि घटना से पहली रात प्रवीन भंडारीअपने दोस्त अनीस के साथ माध्यमिक विद्यालय चामासरी सेरा मे बैठकर शराब पी रहा था। उसके बाद से ही वो कहीं नहीं दिखा। इस पर जांच टीम द्वारा सहस्रधारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया व मृतक के फोन नम्बर की सीडीआर को चेक किया गया। प्रवीण के दोस्त अनीस से सख्ताई पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि प्रवीण की हत्या उसने ही की है। हत्या का कारण पूछने पर अनीस ने बताया कि प्रवीन मेरा दोस्त था और मैने ही उसे वाहन चलाना सिखाया था। कई बार मेरी गाड़ी टकराने पर लोगो ने मुझे ड्राईवर रखना छोड़ दिया और प्रवीन मेरे से ही गाड़ी सीखकर पिकअप चलाने लगा। काम न मिलने पर मैंनै प्रवीन की गाड़ी में मजदूरी शुरु कर दी और गाड़ी में माल लोड अनलोड करने का काम करने लगा। अब प्रवीन का व्यवहार मेरे प्रति सही नहीं था और वो मुझे गाली गलौच करता था। इन बातो से मेरे दिल में प्रवीन के प्रति बहुत नफरत थी। कल मेरा और प्रवीन का दारू पीने का प्रोग्राम बना। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेटा पैदा नहीं हुआ तो महिला ने की खुदकुशी, ससुराल वालों पर गंभीर आरोप
मै और प्रवीन दारू लेकर चामासारी स्कूल में शराब पी रहे थे। बीच में हमारी पुरानी बातो के कारण कहांसुनी शुरु हो गयी। तभी वहां गांव वाले आ गये और प्रवीन वहां से भाग गया। गांव वालो ने मुझे डांटकर व आईन्दा स्कूल में शराब न पीने की हिदायत देकर घर भेज दिया। घर जाने के बाद मेरी प्रवीन से फोन पर बात हुई और वह मुझे गाली गलौच देने लगा। उसने मुझे धमकी देते हुये कहा कि नीचे ईश रिजार्ट पर आजा मै तुझे बताता हूँ। पुरानी बातो के कारण मुझे प्रवीन से अत्यधिक नफरत थी और दारू के नशे में मै भी तैश में आ गया और मैने कहा तू वही रुक मै आ रहा हूँ। जब मै ईश रिजार्ट से पहले सड़क पर पहुचां तो वहा प्रवीन मुझे मिला मैं उसे बातो में लगाकर नदी के उपर के खेत में ले गया। वहां हमारी दोबारा कहा सुनी शुरु हो गयी। प्रवीन ने मुझे जाति सूचक शब्द कहकर माँ बहन की गाली दी और थप्पड़ मारे जिस पर मैने भी उस पर जवाबी हमला किया। हम दोनो गुथ्थम गुथ्था हो गये, मैने प्रवीन को जोर से धक्का दिया तो वह खेत से 40-50 फुट नीचे बल्दी नदी में गिया गया। उसके नदी में गिरने की आवाज मैने सुनी और मै वहां से भागकर सहस्त्रधारा बाजार में आ गया और वहां से बाईक में लिफ्ट लेकर अपने घर चला गया। अपने जुर्म का इकबाल करने पर पुलिस टीम ने अनीस को गिरफ्तार कर लिया।