उत्तराखंड देहरादूनPremnagar Unnati sharma murder case solved dehradun

देहरादून के डबल मर्डर का खुलासा, नौकर के दोस्त ने खेला खूनी खेल.. जानिए वजह

जिस विला में किसी को आसानी से एंट्री तक नहीं मिलती थी, वहां बुधवार को मालकिन-नौकर का मर्डर हो गया। पुलिस के सामने कई सवाल थे, जिनके जवाब पुलिस ने तलाश लिए हैं।

Unnati sharma murder case: Premnagar Unnati sharma murder case solved dehradun
Image: Premnagar Unnati sharma murder case solved dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी और बुजुर्गों के लिए सबसे सेफ शहर। बुधवार सुबह यहां के धौलास क्षेत्र में एक दोहरा हत्याकांड हुआ। एक शानदार विला में रहने वाली मालकिन और उसके नौकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिस विला में किसी को आसानी से एंट्री तक नहीं मिलती थी, वहां दोहरा मर्डर हो गया। पुलिस के सामने कई सवाल थे, हर कोई इन सवालों के जवाब जानना चाहता था। 60 घंटों बाद आखिरकार पुलिस इन सवालों का जवाब तलाशने में कामयाब रही। दरअसल इस सनसनीखेज घटना को विला में नौकरी कर रहे राजकुमार के साथी आदित्य ने अंजाम दिया था। आदित्य कोठी में रहने वाले नौकर के ठाठ-बाट देखकर प्रभावित था। वो खुद यहां नौकरी हासिल करना चाहता था, लेकिन मौजूदा नौकर की वजह से ऐसा हो नहीं पा रहा था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए 20 साल के आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून उन्नति शर्मा और नौकर की हत्या किसने की? शक के घेरे में आया पति
आरोपी गढ़ी कैंट का रहने वाला है। बता दें कि 29 सितंबर को प्रेमनगर के धौलास में स्थित विला में रहने वाली उन्नति शर्मा और उनके नौकर राजकुमार की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को उन्नति शर्मा के पति सुभाष शर्मा पर शक था, लेकिन दूसरे कोण से जांच शुरू हुई तो पुलिस असली गुनाहगार तक पहुंच गई। आरोपी आदित्य ने बताया कि वो राजकुमार की जगह खुद नौकरी हासिल करना चाहता था। घटना वाले दिन वो राजकुमार की हत्या कर रहा था, लेकिन तभी उन्नति शर्मा ने उसे ऐसा करते देख लिया। जिसके बाद चश्मदीद गवाह को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने उन्नति शर्मा का भी कत्ल कर दिया। जिस चाकू से कत्ल किए गए, वो चाकू पुलिस ने गुरुवार को घटनास्थल से करीब 500 मीटर आगे खाई से बरामद किया था। मां की हत्या की खबर सुनकर उन्नति शर्मा के बेटे और बेटी लंदन से देहरादून पहुंच गए हैं। दोनों भाई-बहन सदमे में हैं। बहरहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। उससे पूछताछ की जा रही है।