उत्तराखंड देहरादूनIas transfer in uttarakhand

उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के तबादले, पावरफुल IAS राधिका के हाथ से गया विभाग

उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर से 4 IAS अधिकारियों के दायित्वों में किया बदलाव, जानिए किस अधिकारी को मिला कौनसा दायित्व-

Ias transfer uttarakhand: Ias transfer in uttarakhand
Image: Ias transfer in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर से 4 IAS अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव कर दिया है। जी हां, अमित सिंह नेगी ( सचिव शिक्षा, चिकित्सा) को सचिव, वित्त, गोपन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारियों से अवमुक्त करते हुए उनको औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। यह जिम्मेदारी पहले राधिका झा के पास थी। उनके पास से यह जिम्मेदारी लेकर अमित नेगी को सौंप दी गई है। वहीं सचिव, विद्यालयी शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा), औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निवेश आयुक्त की जिम्मेदारी से राधिका झा को अवमुक्त कर दिया गया है। यह जिम्मेदारी अब बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम को दे दी गई है। इससे पहले वे तकनीकी शिक्षा के सचिव थे और उनके पास सचिव, नियोजन, तकनीकी शिक्षा राजस्व एवं स्थानिक आयुक्त की जिम्मेदारी थी। तकनीकी शिक्षा के सचिव की जिम्मेदारी डॉक्टर दीपेंद्र कुमार चौधरी को सौंप दी गई है। इससे पहले उनके ऊपर सचिव (प्रभारी), उच्च शिक्षा एवं परिवहन की जिम्मेदारी थी। वहीं दिलीप जावलकर को सचिव सूचना के पद से अवमुक्त कर दिया गया है। उनके ऊपर पहले सचिव, पर्यटन, सूचना, नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी थी। अब यह जिम्मेदारी पंकज कुमार पाण्डेय को सौंप दी गई है। पंकज कुमार पाण्डेय के ऊपर इससे पहले सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी थी। अब उनको सचिव, सूचना का पद सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में इस PCS अफसर पर बड़ी मेहरबानी हो रही है, क्या बात है सरकार?