उत्तराखंड चमोलीDead Body of 4 navy jawan found in trishool mountain

उत्तराखंड: त्रिशूल चोटी से सेना के 4 जवानों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

त्रिशूल चोटी पर हिमस्खलन की चपेट में आए नौसेना के जवानों में से आज चार जवानों के शव बरामद, अभी भी दो लापता लोगों की तलाश जारी..

Trishool mountain jawan missing: Dead Body of 4 navy jawan found in trishool mountain
Image: Dead Body of 4 navy jawan found in trishool mountain (Source: Social Media)

चमोली: बीते शुक्रवार को माउंट त्रिशूल की चोटी पर पर्वतारोहण करने के दौरान नौसेना के 5 जवान समेत 6 लोग हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. शुक्रवार को जोशीमठ में मौसम खराब होने के कारण राहत-बचाव टीम आगे नहीं बढ़ पाई थी. इसलिए नौसेना के जवानों सहित अन्य व्यक्ति की तलाश के लिए आज शनिवार सुबह 7 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया था हालांकि, रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को ही 5 पर्वतारोहियों को सकुशल ढूंढ लिया था. रेस्क्यू टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू के दौरान हिमस्खलन वाले क्षेत्र में बर्फ में उनको चार व्यक्ति पड़े हुए दिखे लेकिन उनकी ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी जिसके बाद उनको निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया, और कुछ घंटे बाद ही निम और सेना की टीम ने चारों के शव बरामद कर लिए. लेकिन अभी भी दो लापता लोगों की तलाश जारी है. वहीं रेस्क्यू टीम ने बताया कि उनके चार लोगों के बर्फ में फंसे होने की जानकारी उन्हें कल ही मिल गई थी. रेस्क्यू टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए कल भी 3 बार रेस्क्यू के लिए उड़ान भरी, लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया और बिगड़ते मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन कल नहीं किया जा सका.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में लापता हुए सेना के जवानों के लिए दुआ कीजिए, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन