उत्तराखंड देहरादूनDehradun srishti Chauhan clears ota exam

देहरादून की बेटी सृष्टि बनेगी आर्मी अफसर, OTA EXAM में पाई ऑल इंडिया 17वीं रैंक

सृष्टि ने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल से की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सेना में जाने का मन बनाया और इस सपने को पूरा करने में जुट गईं।

Dehradun srishti Chauhan: Dehradun srishti Chauhan clears ota exam
Image: Dehradun srishti Chauhan clears ota exam (Source: Social Media)

देहरादून: देश सेवा और शौर्य गाथाओं के मामले में उत्तराखंड का कोई सानी नहीं। यहां के लोगों में देशभक्ति और सेना का हिस्सा बनने के लिए खूब जुनून दिखता है। पहाड़ के बेटे ही नहीं बेटियां भी चुनौती के अग्निपथ पर चलकर देश सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आर्मी ज्वाइन कर प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं। देहरादून की सृष्टि चौहान ऐसी ही होनहार बेटियों में से एक हैं। उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट बन प्रदेश का मान बढ़ाया है। सृष्टि की इस उपलब्धि से प्रदेश में खुशी की लहर है। सृष्टि ने ओटीए एग्जॉमिनेशन में ऑल इंडिया 17वीं रैंक हासिल की। सृष्टि के पिता विनोद सिंह चौहान अखिल गढ़वाल सभा के वरिष्ठ सदस्य होने के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हैं। बेटी की सफलता से वो गदगद हैं। सृष्टि ने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल से की। स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने पंतनगर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और वहां से स्नातक की उपाधि ली। इसी दौरान सृष्टि ने सेना ज्वाइन करने का मन बनाया और इस सपने को पूरा करने में जुट गईं। अब उन्होंने ओटीए एग्जामिनेशन में 17वीं रैंक हासिल की है। सृष्टि के दादा स्वर्गीय नत्थी सिंह चौहान भी सेना में थे। उन्हें देखकर ही सृष्टि को भी सेना में जाने की सीख मिली। अब वो सेना में अफसर बन देश की सेवा करेंगी। सृष्टि की सफलता से पहाड़ की दूसरी बेटियों को भी आर्मी ज्वाइन करने का हौसला मिलेगा। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: युवाओं के लिए गुड न्यूज़, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब नहीं लगेगा आवेदन शुल्क