उत्तराखंड ऋषिकेशUttarakhand Char dham yatra new guideline

उत्तराखंड चार धाम यात्रा के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, 2 मिनट में पढ़ लीजिए

उत्तराखंड चार धाम यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। आप भी पढ़िए पूरी गाइडलाइन-

Uttarakhand char dham yatra guidelines: Uttarakhand Char dham yatra new guideline
Image: Uttarakhand Char dham yatra new guideline (Source: Social Media)

ऋषिकेश: उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए नई गाइडलाइन (Uttarakhand char dham yatra guidelines) जारी कर दी है..हाई कोर्ट द्वारा मंगलवार को यात्रा प्रतिबंधों में राहत दी गई। इसके बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा नई एसओपी जारी कर दी। अब देहरादून स्मार्टसिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं कोविड जांच ही जरूरी है। इसके अलावा तीर्थयात्रियों को ई-पास की कोई बाध्यता नहीं है। चारधाम यात्रा के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि अब कोई भी तीर्थ यात्री जिनके पास स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की जानकारी नहीं है। यात्रीगण ऋषिकेश एवं हरिद्वार रेलवे स्टेशन एवं बस टर्मिनल पर निशुल्क अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके अलावा यात्रियों की निशुल्क कोविड जांच भी की जायेगी। इसके लिए तत्काल प्रभाव से हरिद्वार एवं ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन सेंटर खोलने के आदेश जारी कर दिये है। साथ ही चमोली, रूद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि पहले से दर्शन हेतु पहुंचे तीर्थयात्रियों गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड से कोविड जांच के बाद केदारनाथ दर्शन हेतु भेज दिया जाये। इसी तरह बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में दर्शन हेतु तीर्थयात्री बेरोकटोक जाने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में परिवहन विभाग को नगर निगम ऋषिकेष को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल में साफ सफाई, सैनिटाईजेशन हेतु निर्देशित किया गया है। देवस्थानम बोर्ड को निर्देश दिया कि सीजनल सहायता डेस्क को अधिक सक्रिय किया जाये।
यह भी पढ़ें - देहरादून एयरपोर्ट में नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार, 10 गुना ज्यादा पैसेंजर क्षमता..जानिए खूबियां