उत्तराखंड देहरादून5 ips officers promotion in uttarakhand police

उत्तराखंड में 5 IPS अधिकारियों का प्रमोशन, अब मिली DIG की जिम्मेदारी

उत्तराखंड में 5 आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश, डीआईजी की मिली जिम्मेदारी-

Uttarakhand ips promotion: 5 ips officers promotion in uttarakhand police
Image: 5 ips officers promotion in uttarakhand police (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में पुलिस मुख्यालय से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री की कमान संभालते ही राज्य में कई अहम बदलाव किए थे। एक बार फिर से पुलिस मुख्यालय में बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है। बीते सोमवार की देर शाम को उत्तराखंड के 5 पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया है और उनको डीआइजी का पद सौंप दिया गया है। जी हां, चलिए आपको बताते हैं कि किन पुलिस अधिकारियों को डीआईजी की कमान सौंपी गई है। वे पुलिसकर्मी हैं आईपीएस जन्मेजय खंडूरी, सुनील मीणा, सदानंद दाते, सेंथिल अबुदेई एवं IPS योगेंद्र सिंह रावत। इन पांचों को डीआईजी बना दिया गया है। जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की कमान सौंपी थी तब भी राज्य में पुलिस मुख्यालय के अंदर एक बड़ा बदलाव हुआ था और राजधानी देहरादून की कमान पुलिस अफसर जन्मेजय खंडूरी को सौंप दी गई थी और उनको एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई थी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अब नई गाड़ियों में घूमेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी, CM ने दिया ग्रीन सिग्नल