उत्तराखंड पिथौरागढ़Bishan singh chufaal fleet car break fail

उत्तराखंड: मंत्री के काफिले में चल रही गाड़ी का ब्रेक फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

मंत्री बिशन सिंह चुफाल के काफिले में चल रही एक गाड़ी का हुआ ब्रेक फेल ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान-

Bishan singh chufal fleet: Bishan singh chufaal fleet car break fail
Image: Bishan singh chufaal fleet car break fail (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के डीडीहाट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल की फ्लीट में चल रही एक गाड़ी हादसे का शिकार होते-होते बच गई। खबर आ रही है कि गाड़ी का अचानक ही ब्रेक फेल हो गया। हादसे के वक्त गाड़ी के अंदर विभाग के कई कर्मचारी शामिल थे। चालक ने सही समय पर सूझबूझ दिखाते हुए लोगों की जान बचाई नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट जाती। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री बिशन सिंह चुफाल डीडीहाट से जौलीजीबी अपने निजी कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी उनके काफिले में चल रही एक इनोवा गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और गाड़ी बेकाबू हो गई। गाड़ी में चालक समेत कैबिनेट के कई मंत्री एवं निजी स्टाफ मौजूद था। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को बिजली के पोल से टकरा दिया जिस वजह से गाड़ी रुक गई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर..9 साल के मासूम की मां के सामने मौत