उत्तराखंड ऋषिकेशVikram service will stop in rishikesh in 21 October

ऋषिकेश के लोग ध्यान दें, 21 अक्टूबर को दोपहर तक नहीं चलेंगे विक्रम

विक्रम मालिकों और चालकों ने आरोप लगाया कि ई-रिक्शा गली मोहल्ले छोड़कर हाईवे पर यात्रियों को लाने ले जाने का काम कर रहे हैं.

Rishikesh Vikram service stop: Vikram service will stop in rishikesh in 21 October
Image: Vikram service will stop in rishikesh in 21 October (Source: Social Media)

ऋषिकेश: ऋषिकेश के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। अगर आप 21 अक्टूबर को घर से बाहर निकल रहे हैं और टैंपो से सफर करने का इरादा है तो पहले यह खबर पढ़ लीजिए। यह खबर आपके लिए अहम है. इस दिन टैंपो का संचालन दोपहर 12 बजे तक सड़कों पर नहीं होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि इसकी वजह क्या है? दरअसल उत्तराखंड विक्रम मालिक चालक एसोसिएशन के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में विक्रम मालिकों और चालकों ने आरोप लगाया कि ई-रिक्शा गली मोहल्ले छोड़कर हाईवे पर यात्रियों को लाने ले जाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे टैंपो चालकों की आय पर फर्क पड़ रहा है। उन्होंने हाईवे पर चलने वाली ई-रिक्शाओं का विरोध करने का निर्णय बैठक में लिया। एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर को सभी चालक मालिक 12 बजे तक अपने-अपने टैंपो सड़क पर नहीं उतारेंगे। तपोवन स्थित टैंपो कार्यालय में एकत्रित होकर चालक और मालिक जुलूस निकालते हुए एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश पहुंचेंगे और एआरटीओ को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। जो टैंपो चालक मालिक इस आंदोलन में साथ नहीं देगा, उसे यूनियन की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं से 15 दिनों के लिए वंचित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट, चार धाम यात्रा रोकी..SDRF अलर्ट