उत्तराखंड नैनीतालAmit shah to visit uttarakhand today 19 October

आज उत्तराखंड आएंगे अमित शाह, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम उत्तराखंड आएंगे। वह उत्तराखंड में बारिश के चलते आई आपदा को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

Amit shah uttarakhand: Amit shah to visit uttarakhand today 19 October
Image: Amit shah to visit uttarakhand today 19 October (Source: Social Media)

नैनीताल: हिमालयी राज्य उत्तराखंड एक बार फिर आपदा जैसे हालात का सामना कर रहा है। लगातार जारी बारिश के दौरान अलग-अलग जगह हुए हादसों में अब तक 46 लोग जान गंवा चुके हैं। कई लोग घायल हैं, जबकि कई ऐसे हैं जिनका तक कुछ पता नहीं लग सका है। ये लोग लापता हैं। बारिश से बिगड़े हालात के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम उत्तराखंड आएंगे। वह उत्तराखंड में बारिश के चलते आई आपदा को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री का कल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हवाई सर्वेक्षण का भी कार्यक्रम है। बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी और एनडीआरएफ के अधिकारी भी मौजूद होंगे। उत्तराखंड में आफत की बारिश से कुमाऊं मंडल बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। नैनीताल में आपदा के चलते 29 लोगों ने अपनी जान गंवाई। कुमाऊं क्षेत्र में 6 हाईवे समेत 92 स्टेट हाईवे बंद हैं। जगह-जगह राहत और बचाव कार्य जारी है। बीते दिनों हालात इतने बिगड़ गए थे कि नैनीताल का दूसरे इलाकों से संपर्क पूरी तरह टूट गया था। यहां से ऐसी खौफनाक तस्वीरें और वीडियो आए, जिन्होंने हर किसी को हिलाकर रख दिया। हालांकि जरूरी सेवाएं बहाल करने की कोशिशें जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के बीच कई घंटे के संघर्ष के बाद मंगलवार की शाम नैनीताल से संपर्क बहाल कर दिया गया। केंद्र सरकार उत्तराखंड में बिगड़े हालात पर नजर बनाए हुए है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को फोन कर राज्य में आपदा से हुई क्षति की जानकारी भी ली थी। केंद्र ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, CM ने रद्द किया दिल्ली दौरा..आपदा प्रभावित क्षेत्र जाएंगे