उत्तराखंड उधमसिंह नगरpushkar singh dhami fleet car drowned in rapid flood

उत्तराखंड: CM के काफिले का वाहन बाढ़ में बहा, लोगों ने मुश्किल से बचाई जिंदगी

सीएम पुष्कर धामी आज अपनी विधानसभा खटीमा में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण को पहुंचे थे।

Pushkar singh dham fleet car: pushkar singh dhami fleet car drowned in rapid flood
Image: pushkar singh dhami fleet car drowned in rapid flood (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: CM धामी आज अपनी विधानसभा खटीमा में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण को पहुँचे थे। वहीं इस दौरान बड़ा हादसा होते होते बच गया। मुख्यमंत्री धामी जब खटीमा के प्रतापपुर- नोसर इलाके में बाढ़ गस्त इलाके के दौरे पर थे, इस दौरान अचानक सीएम की फ्लीट में चल रही गाड़ी सड़क से फिसल कर बाढ़ ग्रस्त पानी में बह गई।

वाहन-चालक ने खो दिया नियंत्रण..

सीएम पुष्कर धामी आज अपनी विधानसभा खटीमा में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण को पहुंचे थे। इस बीच खटीमा के प्रतापपुर- नोसर क्षेत्र में उनकी फ्लीट में चल रही पुलिस की एक जीप पानी के बहाव में सड़क से फिसल कर सीधे नदी में बहने लगी। पुलिस वाहन का चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन सड़क से फिसल कर नदी में जा पलटा।

स्थानीय ग्रामीणों ने बचाई पुलिस कर्मियों की जान

मौके पर मौजूद बैठे मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बमुश्किल गाड़ी से बैठे पुलिस कर्मियों को पानी से निकाल उनकी जान बचाई। बाद में पुलिस जीप को भी स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड आपदा में अब तक 50 लोगों की मौत, नैनीताल में 4 लाशें बरामद..11 लापता