उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालVehicle checking in buakhal pauri garhwal

पौड़ी-कोटद्वार आने-जाने वाले ध्यान दें, यहां तैनात है चेकिंग टीम..नियम तोड़ा तो लगेगा जुर्माना

परिवहन विभाग पौड़ी द्वारा बुआखाल में बाहर से आने वाले व पौड़ी से बाहर जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई

Buakhal police team checking: Vehicle checking in buakhal pauri garhwal
Image: Vehicle checking in buakhal pauri garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर परिवहन विभाग पौड़ी द्वारा बुआखाल में बाहर से आने वाले व पौड़ी से बाहर जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान वाहन चालकों के वाहन से संबंधित कागजात देखे गए। तो वही बिना दस्तावेज के गाड़ी चलाने वालो व बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों का चालन भी किया जा रहा है,परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर इस तरह का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे राजस्व में वृद्धि तो होगी ही साथ ही सड़क सुरक्षा को देखते हुए यातायात नियमों का भी पालन करवाया जा रहा है। बताया कि उनके द्वारा बुआखाल में वाहनों की चेकिंग करते हुए सीट बेल्ट,वाहनों के दस्तावेज व गति पर नियंत्रण रखने आदि का पालन न होने पर नियमानुसार चरण की कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें - अभी-अभी: हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले ध्यान दें, खुल गया है हाईवे

सब्सक्राइब करें: