उत्तराखंड चमोलीSnowfall in badrinath dham

देवभूमि के केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में झमाझम बर्फबारी..देखिए 6 मनमोहक तस्वीरें

बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद खिल उठे श्रद्धालुओं के चेहरे

Badrinath snowfall: Snowfall in badrinath dham
Image: Snowfall in badrinath dham (Source: Social Media)

चमोली: बद्रीनाथ धाम में बीते मंगलवार को सीजन की पहली बर्फबारी के बाद वहां पर मौसम खुशनुमा बना रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने जमकर बर्फबारी का आनंद उठाया। बद्रीनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ था। इस मनमोहक दृश्य ने सभी को उत्साह से भर दिया और धाम के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु बर्फबारी देख रोमांचित हो गए। बता दें कि बीते मंगलवार को बद्रीनाथ का मौसम एकाएक बदल गया। पहले नर नारायण पर्वत और नीलकंड की चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई। जिसके बाद धाम में भी बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी के बाद धाम में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई भी कमी नहीं नजर आई और श्रद्धालुओं का भी तांता लगा हुआ है। यात्रा में अब 1 महीने से भी कम समय बचा हुआ है और बद्रीनाथ धाम में अब तक कुल 85,503 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। बीते रविवार, सोमवार और मंगलवार को 7248 श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल की नीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी, खुशी से झूम उठे लोग..देखिए वीडियो

  • बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी

    Snowfall in badrinath dham
    1/ 3

    इस मनमोहक दृश्य ने सभी को उत्साह से भर दिया और धाम के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु बर्फबारी देख रोमांचित हो गए।

  • नारायण पर्वत और नीलकंड की चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई

    Snowfall in badrinath dham
    2/ 3

    बर्फबारी के बाद धाम में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई भी कमी नहीं नजर आई और श्रद्धालुओं का भी तांता लगा हुआ है।

  • बद्रीनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर में लिपटा

    Snowfall in badrinath dham
    3/ 3

    बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद खिल उठे श्रद्धालुओं के चेहरे श्रद्धालुओं ने जमकर बर्फबारी का आनंद उठाया.