उत्तराखंड उधमसिंह नगरUdham singh nagar three police man to awarded sewa padak

उत्तराखंड: गृहमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजे जाएंगे तीन जांबाज़ पुलिसकर्मी..बधाई दें

ऊधमसिंहनगर के तीन जांबाज इंस्पेक्टरों का चयन उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए हुआ है। इस शानदार उपलब्धि से पुलिस महकमे में खुशी की लहर है।

Uttarakhand police: Udham singh nagar three police man to awarded sewa padak
Image: Udham singh nagar three police man to awarded sewa padak (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: कोरोना काल में पुलिस ने मित्र बनकर जनता का साथ निभाया। खाने से लेकर दवाइयां और ऑक्सीजन तक मुहैया कराई। जिन लोगों का साथ अपनों ने भी छोड़ दिया था, उन्हें बिना डरे अस्पताल पहुंचाया। उनकी जान बचाई। उत्कृष्ट सेवा करने वाले ऐसे ही तीन जांबाजों को गृहमंत्री भारत सरकार के उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा जाएगा। ऊधमसिंहनगर के तीन जांबाज इंस्पेक्टरों का चयन उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए हुआ है। इस शानदार उपलब्धि से पुलिस महकमे में खुशी की लहर है। जिन पुलिस अफसरों का चयन इस सम्मान के लिए हुआ है, उनके बारे में भी बताते हैं। इनमें ऊधमसिंहनगर जिले के तेजतर्रार एलआईयू इंस्पेक्टर विजय प्रसाद, एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह और कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी का नाम शामिल है। 31 अक्टूबर 2021 को पुलिस मुख्यालय देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ऊधमसिंहनगर जिले के तीनों पुलिस अफसरों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से उत्कृष्ट सेवा पदक पाने वाले अफसरों को शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 18 मेडिकल कॉलेजों में घटी MBBS फीस, अब 4 लाख की जगह लगेंगे 1.45 लाख

ये भी पढ़ें: