उत्तराखंड रुद्रप्रयागLatest Photos of Kedarnath Dham Diwali Utsav

जय श्री केदार: दिवाली से पहले दुल्हन की तरह सजी केदारपुरी..देखिए 4 खूबसूरत तस्वीरें

दिवाली से पहले बाबा केदारनाथ (Kedarnath Dham Diwali) का धाम फूलों की तरह सज गया है। देखिए खूबसूरत तस्वीरें (सौजन्य-I love my uttarakhand sanskriti)

Kedarnath Dham Latest Photos: Latest Photos of Kedarnath Dham Diwali Utsav
Image: Latest Photos of Kedarnath Dham Diwali Utsav (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: दिवाली के मौके पर केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Dham Diwali) को कई कुंतल फूल-मालाओं से सजाया गया है। फूल-मालाओं से सजने के बाद बाबा केदारनाथ मंदिर की भव्यता और भी बढ़ गई है। आज भी भारी संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंचे। आपको ये भी बता दें कि केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद करने की तैयारियां भी शुरू हो रही हैं। उधर 5 नवंबर को पीएम मोदी भी केदारनाथ धाम आ रहे हैं। दीपावली और कपाट बंद होने के लिए केदारनाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। प्रशासन और देवस्थानम बोर्ड की तरफ जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सरोबार करने के साथ ही 10 कुंतल से अधिक फूलों से सजाया जा रहा है। मंदिर परिसर और मंदिर के चारों तरफ घी के दीए जलाए जाएंगे। आगे देखिए तस्वीरें

  • सज रहे हैं बाबा केदार

    Latest Photos of Kedarnath Dham Diwali Utsav
    1/ 4

    साथ ही मंदिर परिसर के मध्य में भव्य रंगोली भी बनाई जाएगी। मंदिर को रंग-बिरंगे झालर से भी सुशोभित किया जाएगा।

  • कई कुंतल फूल लगे

    Latest Photos of Kedarnath Dham Diwali Utsav
    2/ 4

    उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ भ्रमण को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी ने मंदिर की सजावट और मूलभूत व्यवस्थाओं को समयबद्ध पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

  • दिवाली पर होगा दीपोत्सव

    Latest Photos of Kedarnath Dham Diwali Utsav
    3/ 4

    गढ़वाल मंडल विकास निगम को पड़ावों और केदारनाथ (Kedarnath Dham Diwali) में 40 से अधिक अतिरिक्त टेंट लगाने को कहा गया है।

  • फूलों से सजे महादेव

    Latest Photos of Kedarnath Dham Diwali Utsav
    4/ 4

    पीएम मोदी के उत्तराँखड दौरे को लेकर ये भी कहा गया कि उनका ये दौरा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। और पहाड़ों को पीएम कई सौगात देने वाले है।