उत्तराखंड हल्द्वानी15 year old Faizal commits suicide in Banbhulpura Haldwani

उत्तराखंड: नशे की भयंकर लत में पड़ा 15 साल का बच्चा, दोनों हाथों की नस काटकर दे दी जान

नशे की लत का आदि था 15 वर्ष का किशोर, दोनों हाथों की नसें काट कर दी जान, इलाज के दौरान हुई मृत्यु-

banbhulpura faizal suicide: 15 year old Faizal commits suicide in Banbhulpura Haldwani
Image: 15 year old Faizal commits suicide in Banbhulpura Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: नशे की लत आखिर कितनी खतरनाक होती है और किस तरह युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है यह बात किसी से भी अछूती नहीं रही है। छोटे-छोटे बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं और अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। नशे की लत उनको अपनी जान देने पर मजबूर कर देती है। ऐसी ही एक खबर हल्द्वानी के बनभूलपुरा से सामने आई है जहां पर एक 15 वर्षीय किशोर ने अपने परिवार वालों की गैरमौजूदगी में अपने दोनों हाथों की नसों को ब्लेड से काट कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है किशोर नशे का आदि था। हाथ की नसें काटने के बाद वह अपने घर में ही घंटों तड़पता रहा। खून से लथपथ स्थिति में उस को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान किशोर की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है और उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: वो पैसा कमाने के लिए बनी नशा तस्कर, घर में ही बेचने लगी स्मैक..अब पकड़ी गई
चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा वार्ड नंबर 32 इंदिरा नगर के निवासी अमीर अहमद मजदूरी का काम करते हैं। उनके चार बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। आत्महत्या करने वाला फैजल उनका सबसे बड़ा बेटा था जो कि 15 वर्ष का था और बेहद कम उम्र में ही वह मजदूरी करने लगा और नशे का आदी हो गया था। बीते शनिवार को परिवार वाले किसी काम से गए हुए थे और फैजल घर में अकेला था। इस दौरान उसने अपने दोनों हाथों की नसें काट लीं। आत्महत्या का कारण तो अभी तक पता नहीं लग पाया है मगर फैजल नशे का आदी था और आए दिन उसके परिवार वाले उसको नशा करने से रोकते थे मगर वह किसी की नहीं सुनता था। बीते शनिवार को उसने अपने परिजनों की गैरमौजूदगी में अपने हाथों की दोनों नसों को काट लिया। जब उसके परिजन देर रात को घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए क्योंकि फैजल खून से लथपथ था और दर्द से तड़प रहा था। उसको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने फैजल के शव को पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस पूरे हादसे के बाद से ही फैजल के परिवार में कोहराम मच रखा है।