उत्तराखंड पिथौरागढ़Death of student Deepa Bisht in Dharchula Nigaljhari

उत्तराखंड: बीमार मां से मिलने जा रही थी बेटी, अचानक पहाड़ से गिरे पत्थर..हुई दर्दनाक मौत

दीपा बिष्ट अपनी बीमार मां से मिलने के लिए घर जा रही थी। इस बीच पहाड़ी से पत्थर गिरे और दीपा की मौत हो गई।

Student Deepa Bisht Dharchula: Death of student Deepa Bisht in Dharchula Nigaljhari
Image: Death of student Deepa Bisht in Dharchula Nigaljhari (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: किस्मत भी कैसे कैसे खेल करती है। किसी को अंदाजा भी नहीं होता और अचानक मौत काल बनकर आ जाती है। जरा सोचिए उस मां पर क्या बीती होगी, जिसकी बेटी उस मिलने के लिए घर आ रही थी और रास्ते मे ही पहाड़ से पत्थर आ गिरे। उस बेटी की मौत हो गई और मां को जिंदगी भर का दुख मिल गया। ये खबर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से है। यहां धारचूला तहसील में 25 साल की दीपा बिष्ट अपनी मां से मिलने आ रही थी। दीपा बिष्ट बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वो अपनी बीमार मां से मिलने आ रही थी। अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरे और दीपा इसकी चपेट में आ गई। पत्थर की टक्कर के बाद दीपा 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दीपा सुआ से धारचूला आ रही थी। वो निगालझाड़ी के पास ही पहुंची थी कि पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दीपा रविवार को घर से निकली थी। जब सोमवार शाम तक युवती घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और दोस्तों रिश्तेदारों से भी पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद दुर्घटना की संभावनाओं को तलाशते हुए ग्रामीणों द्वारा पहाड़ों में खोजबीन शुरू की गई। सोमवार की देर रात्रि को खोजबीन के दौरान 300 मीटर गहरी खाई में दीपा बिष्ट की लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है, घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: तेज रफ्तार वाहन ने MA की छात्रा को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते वक्त मौत