देहरादून: बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में जल्द ही गेस्ट टीचरों (Guest teachers bharti uttarakhand) के 1200 पदों पर भर्ती होने जा रही है। अगर आप भी सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आज ही भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सचिव को निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अटल उत्कृष्ट योजना के दूसरे चरण में शामिल स्कूलों की सूची जारी करते हुए गेस्ट टीचर के पदों को भरने की बात कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में खाली चल रहे शिक्षकों के पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। स्थाई नियुक्ति को लेकर लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजे जा रहे हैं। जब तक स्थाई नियुक्तियां नहीं हो जाती तब तक गेस्ट टीचरों के माध्यम से शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं की उम्मीदों को झटका, कांस्टेबल भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट