उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालAnil Baluni reached his native village on Igaas

ईगास पर अपने पैतृक गांव पहुंचे अनिल बलूनी, दिया ये प्यारा सा संदेश..देखिए वीडियो

सांसद अनिल बलूनी इगास लोकपर्व (anil baluni nakot Igaas) के अवसर पर अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे जहां ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर उनका स्वागत किया गया। देखिए वीडियो

anil baluni nakot Igaas: Anil Baluni reached his native village on Igaas
Image: Anil Baluni reached his native village on Igaas (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी इगास लोकपर्व (anil baluni nakot Igaas) के अवसर पर अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे जहां ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर उनका स्वागत किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि वह विगत कुछ सालों से सभी लोगो को आग्रह कर रहे है कि हम अपनी परंपरा को कायम रखने के लिए हर साल इगास लोकपर्व को अपने पैतृक गांव में मनाए और वह स्वयं भी अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे है जिससे आने वाले समय में इगास मनाने को लेकर मजबूती मिलेगी। कहा की इगास को अपने गांव में मनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि जिस तरह से लोग अपने गाँव को छोड़कर शहरों में बस गए है इगास के दिन वह अपने गांव आकर अन्य लोगो के साथ इसे मनाए ताकि हमारी जो परंपरा है उसकी जानकरी भी आने वाली पीढ़ी को मिल सके और जो प्रेम व लगाव अपने गाँव के लिए है वह बरकरार रह सके। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड चुनाव: अब इस हॉट सीट पर टिकी सभी निगाहें, ये ही है CM धामी का पैतृक गांव
वहीं पौड़ी निवासी मधु खुगशाल ने कहा कि अनिल बलूनी (anil baluni nakot Igaas) की ओर से जिस पहल की शुरुआत की गई है उससे हमारे पैतृक गांव में रौनक देखने को मिलेगी और इस बार पौड़ी में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में इसे धूम धाम से मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

सब्सक्राइब करें: