उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालFake degree teacher of B.Ed in Pauri Garhwal suspended

गढ़वाल: बीएड की फर्जी डिग्री दिखाकर पाई शिक्षक की नौकरी, अब पकड़े गए गुरुजी

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal B.Ed fake degree) में बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाला सहायक अध्यापक निलंबित कर दिया गया है।

Pauri Garhwal B.Ed fake degree: Fake degree teacher of B.Ed in Pauri Garhwal suspended
Image: Fake degree teacher of B.Ed in Pauri Garhwal suspended (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से एक बड़ी खबर आ रही है। पौड़ी गढ़वाल में बीएड की फर्जी डिग्री (Pauri Garhwal B.Ed fake degree) के आधार पर नौकरी पाने वाला सहायक अध्यापक निलंबित कर दिया गया है। खबर है कि अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी महावीर बिष्ट ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षक के निलंबन का आदेश जारी किया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक निलंबित शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी कालसी में संबद्ध किया गया है। इसके इलावा इस मामले में उप शिक्षा अधिकारी कालसी को जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक निलंबित शिक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामला में सेवारत है।
यह भी पढ़ें - कुमाऊं यूनिवर्सिटी की परीक्षा में बांटा आउट आफ सिलेबस पेपर..रो पड़े छात्र, परीक्षा स्थगित