उत्तराखंड हरिद्वारThief found Coronavirus positive in Haridwar Ranipur Kotwali

उत्तराखंड: वाहन चोर निकला कोरोना पॉजिटिव, कोतवाली में मचा हड़कंप

वाहन चोरी (ranipur kotwali coronavirus positive thief) के मामले में पकड़ा गया एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद से कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया।

ranipur kotwali coronavirus positive thief: Thief found Coronavirus positive in Haridwar Ranipur Kotwali
Image: Thief found Coronavirus positive in Haridwar Ranipur Kotwali (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रानीपुर कोतवाली (ranipur kotwali coronavirus positive thief) में वाहन चोरी के मामले में पकड़ा गया एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद से कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी को मेला अस्पताल पहुंचाया है। इसके अलावा रानीपुर कोतवाली में हवालात सहित कोतवाली परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां आरोपी के संपर्क में कोतवाल कुंदन सिंह राणा समेत कुछ पुलिसकर्मी आए थे। उन सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया है। वाहन चोरी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार किया गया था। रविवार की रात उसे हवालात में रखा गया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश करना था। इसलिए पहले उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल जांच में आरोपी कोरोना संक्रमित पाए जाने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आरोपी को आनन-फानन में मेला अस्पताल ले जाया गया। इस बीच कोतवाली परिसर को सैनिटाइज कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने और पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी शुरू की गई। मिली जानकारी के मुताबिक चोरी के आरोपी से कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने भी पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बुटीक में काम करने वाली युवती की अस्पताल की छत से गिरकर मौत