उत्तराखंड देहरादूनnew guideline for schools in uttarakhand

कोरोनावायरस: उत्तराखंड के स्कूलों में आज से नया नियम लागू, 2 मिनट में पढ़ लीजिए

कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से स्कूल अब तक सिर्फ 4 घंटे संचालित हो रहे थे। लेकिन आज नई गाइडलाइन (Uttarakhand school guideline) जारी हो गई है।

Uttarakhand school guideline: new guideline for schools in uttarakhand
Image: new guideline for schools in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में स्कूलों के लिए नए दिशा निर्देश (Uttarakhand school guideline) जारी किए गए हैं। ये बात तो आप जानते ही होंगे कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से स्कूल अब तक सिर्फ 4 घंटे संचालित हो रहे थे। लेकिन आज से स्कूल पहले की तरह पूरे समय खुलेंगे। इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। 6 से 12 तक की कक्षाएं उत्तराखंड में पूरे समय संचालित होंगी। ये आदेश सरकारी और गैर सरकारी सभी शिक्षण संस्थाओं पर लागू होगा। शिक्षा सचिव की ओर से आदेश जारी किया गया है और बताया गया है कि कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य में अब तक सभी शिक्षण संस्थान 4 घंटे संचालित हो रहे थे। इन सभी को अब पहले की तरह पूरे समय खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें शासकीय अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी शिक्षण संस्थान सभी शामिल है। केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। आगे पढ़िए

  • Uttarakhand school guideline-देखिए गाइडलाइन

    new guideline for schools in uttarakhand
    1/ 2

    सरकार द्वारा स्कूलों के संबंध में नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। आप भी पढ़ लीजिए

  • Uttarakhand school guideline-अब 6 घंटे खुलेंगे स्कूल

    new guideline for schools in uttarakhand
    2/ 2

    अब तक स्कूल 4 घंटे के लिए खुल रहे थे लेकिन अब 6 घंटे के लिए खुलेंगे।