उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Cabinet Meeting 6 december Decision

ब्रेकिंग: उत्तराखंड कैबिनेट की मीटिंग में हुए बड़े फैसले..पूर्व सैनिक, गेस्ट टीचर्स के लिए खुशखबरी

देहरादून सचिवालय में हुई Uttarakhand Cabinet Meeting में 6 december के दिन बड़े Decision लिए गए हैं। 2 मिनट में पढ़ लीजिए पूरी खबर

Uttarakhand Cabinet Meeting 6 december Decision: Uttarakhand Cabinet Meeting 6 december Decision
Image: Uttarakhand Cabinet Meeting 6 december Decision (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में हुई सीएम Uttarakhand Cabinet Meeting की मीटिंग में 6 december के दिन बड़े Decision लिए गए हैं। पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी, मुफ्त दवाओं का ऐलान, गेस्ट टीचर, मृतकाश्रितों में पौत्र - पौत्री को शामिल किए जाने जैसे बड़े फैसले लिए गए हैं। पढ़िए धामी सरकार की कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैंसले
कैबिनेट बैठक में 28 मामलों पर हुई मंत्रिमंडल के सदस्यों की चर्चा
पूर्व सैनिकों को सातवे पे कमीशन का लाभ दिए जाने पर लगी मोहर।
1 सप्ताह के भीतर निकाला जाएगा 7-वें पे कमीशन का लाभ दिए जाने का हल।
नजूल नीति में जमा पैसों के अनुसार लोगों को मिल सकेगा मालिकाना हक,नीति में संशोधन।
लंबे समय से निकले हुए 24 लोगों को सर्किल रेट के अनुसार मिलेगा मालिकाना हक।
सभी अस्पतालों में अब सरकार की ओर से मिलेगी मुफ्त दवाएं। बाहर की दवाएं लिखने वाले डॉक्टर को देना होगा लिखित स्पष्टीकरण।
पॉलिटेक्निक सेंट्रो में संविदा कर्मियों का किया जाएगा नियमितीकरण।
अब अतिथि शिक्षकों को मूल जनपदों में दी जाएगी तैनाती।
GMVN के सीएम आवास में तैनात 9 कर्मचारियों का समायोजन का लिया गया निर्णय।
कोविड-19 में किए गए कर्मचारियों को 31 मार्च तक तैनाती दिए जाने का निर्देश।
मृतक आश्रितों में अब पौत्र पौत्री को शामिल किया गया।
देवस्थानम बोर्ड हुआ भंग विधानसभा के पटल पर आएगा प्रस्ताव।
परिवहन विभाग के 24 कर्मचारियों को अन्य विभागों में समायोजित करने का निर्णय।
कोविड में कॉर्बेट में बुकिंग के दौरान रिफंड व्यवस्था को मिली मंजूरी विभागीय स्तर पर अब होगी रिफंड की नियमावली तैयार।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में होमगार्ड जवानों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी 6-6 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि