उत्तराखंड देहरादूनEscort Service Call girl supply in Dehradun two arrested

देहरादून: न्यू ईयर पार्टी के लिए सप्लाई हो रही थी कॉल गर्ल, सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़

न्यू ईयर के लिए Dehradun में Escort Service के नाम पर Call Girl की सप्लाई हो रही थी। पुलिस ने Sex Racket का भंडाफोड़ किया है...

Dehradun Call Girl Arrest: Escort Service Call girl supply in Dehradun two arrested
Image: Escort Service Call girl supply in Dehradun two arrested (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले धड़ल्ले से बढ़ते जा रहे हैं। खासकर Dehradun में न्यू ईयर पर Escort Service के नाम पर Call Girl की सप्लाई हो रही है। पुलिस ने Dehradun में Sex Racket का भंडाफोड़ किया है। यहां न्यू ईयर के जश्न के बीच देह व्यापार तेजी से फैल रहा है। दरअसल न्यू ईयर जैसे- जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे उत्तराखंड में न्यू ईयर का जश्न मनाने के बीच देह व्यापार भी फल-फूल रहा है। नए साल के जश्न के लिए देह व्यापार के ग्राहकों की डिमांड बढ़ रही है। ऐसा ही कुछ देहरादून में भी देखने को मिला। यहां dehradun anti human trafficking unit की टीम ने अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह के सरगना समेत दो व्यक्तियों को बीते शुक्रवार की शाम को देहरादून के राजपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपी नए साल के जश्न की डिमांड को देखते हुए दिल्ली से 4 युवतियों को गाड़ी के जरिए देह व्यापार के लिए मसूरी लेकर जा रहा था।

Two Arrested in Human Trafficking

देह व्यापार के सरगना समेत 2 व्यक्तियों को एटीडीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। बता दें कि आरोपी वाट्सएप के माध्यम से दिल्ली समेत अन्य राज्यों में Escort Service के नाम से गिरोह चलाते हैं। वर्ष 2018 में भी आरोपी सैक्स रैकेट चलाने के।आरोप में पकड़ा गया था। जिसके बाद वह दिल्ली चला गया, जहां उसने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर एक बार फिर से देह व्यापार करवाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड पुलिस में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंचार्ज एसआइ हेमंत खंडूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यू ईयर की सेलिब्रेशन को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो रखी है और युद्ध स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार की शाम को मसूरी बाईपास रोड पर धोरण पुल के पास वाहनों की चेकिंग हो रही थी। इस दौरान मसूरी की तरफ रही एक कार को रोका गया। जिसमें चार युवतियां और दो युवक बैठे हुए थे। पुलिस को देखते ही वह सकपकाने लगे। इस पर जब युवकों की तलाशी ली गई तो उनसे आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपितों ने पुलिस के सामने सब सच उगल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सैक्स रैकेट चलाते हैं और चारों युवतियों को देह व्यापार के लिए मसूरी लेकर जा रहे हैं।

Two Arrested in Human Trafficking

पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल पाटिल निवासी गोविंदगढ़, देहरादून व राहुल कुमार निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। देह व्यापार के लिए जबरदस्ती ले जाई जा रहीं चारों युवतियों को उनके कब्जे से छुड़ाया गया।

ये भी पढ़ें:

पूछताछ में पता चला कि चारों युवतियां पंजाब, दिल्ली व झारखंड की रहने वाली हैं। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि आरोपितों ने उन्हें नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार में धकेल दिया है। वे जबरन उनसे देह व्यापार कराते हैं। आरोपित दिल्ली व अन्य राज्यों में ले जाकर युवतियों से देह व्यापार करवाते हैं। पुलिस ने चारों युवतियों को उनके चंगुल से छुड़ा लिया है।
आरोपित राहुल पाटिल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कई साल से देह व्यापार में लिप्त है। वर्ष 2018 में भी उसे पुलिस ने देहरादून में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद वह दिल्ली चला गया, जहां उसने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर एक बार फिर से देह व्यापार करवाना शुरू कर दिया। आरोपी अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वाट्सएप के माध्यम से दिल्ली व देश के अन्य राज्यों में एस्कार्ट सर्विस के नाम से गिरोह चलाते हैं। वह गिरोह का मुखिया है। उसने बताया कि नए साल पर उत्तराखंड में ग्राहकों की डिमांड पर वह उनके लिए चार युवतियों को दिल्ली से मसूरी लेकर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि Dehradun में Escort Service के नाम पर Call Girl का धंधा लंबे वक्त से चल रहा है। जिस्म के सौदागर Dehradun में Sex Racket चलाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।