नैनीताल: इंसान ने जंगलों को काटा, तो जंगली जानवरों की धमक इंसानी बस्तियों में बढ़ गई। उत्तराखंड में आए दिन मानव व वन्य जीवों के संघर्ष की खबरें सामने आती रहती हैं। इधर Nainital के Kasampur village में Leopard कुंए में गिर गया। बताया जा रहा है कि गुलदार अपने शिकार जंगली सुअर का पीछा करते करते कुंए में गिर गया। लोगों ने गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनी, तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वन विभाग को इस बारे में खबर की। खबर पाकर वन विभाग में हड़कंप मच गया।
कुएं से रेस्क्यू किया गया गुलदार
गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को बचाया गया। नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह साही ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारी टीम मौके पर गई और गुलदार को रेस्कूय किया गया। रामनगर से डॉक्टरों की टीम भी गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची। उधर गुलदार को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे। अब गुलदार स्थिति को देखते हुए ही उसे जंगल में छोड़ा जाएगा। हो सकता है कि उसे उपचार के लिए कुछ दिन रेस्क्यू सेंटर में रखा जा सकता है। उसे पतरामपुर के जंगल में छोड़ा जा सकता है।