उत्तराखंड पिथौरागढ़Earthquake in Uttarakhand Pithoragarh

उत्तराखंड में भूकंप, जमीन से 10 Km नीचे था केंद्र..घरों से बाहर निकले लोग

Uttarakhand में एक बार फिर से Earthquake के झटके महसूस किए हैं। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को जोन 4 और 5 में रखआ गया है।

Earthquake in Pithoragarh: Earthquake in Uttarakhand Pithoragarh
Image: Earthquake in Uttarakhand Pithoragarh (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: Uttarakhand में एक बार फिर से Earthquake के झटके महसूस किए हैं। इस बार भूकंप पिथौरागढ़ में महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि बुधवार रात 12:39 पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय, मुनस्यारी और धारचूला में भी भूकंप महसूस किया गया। राहत की बात ये है कि भूकंप मेंं किसी क्षति की सूचना नहीं है।

Earthquake in Pithoragarh Uttarakhand

भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में था। 10 किलोमीटर की गहराई में इसका केंद्र था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई।
आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को जोन 4 और 5 (Uttarakhand Earthquake Zone) में रखा गया है। यानी इस लिहाज से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील है। इससे पहले 5 दिसंबर को भी उत्तराखंड में भूकंप महसूस किया गया था। उस दौरान उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल जिले में धरती हिली थी। 24 सितंबर को भी पिथौरागढ़ में भूकंप आया था। उस दौरान इसकी तीव्रता 3.8 थी। एक बार फिर से उत्तराखंड की धरती भूकंप से हिली है।