उत्तराखंड उधमसिंह नगरKashipur IIM Students Coronavirus Positive Girls Hostel to be Containment Zone

उत्तराखंड: IIM की छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, गर्ल्स हॉस्टल को बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन

Kashipur से एक बड़ी अपडेट सामने आई है। काशीपुर के IIM की दो छात्राएं coronavirus पॉजिटिव मिली हैं।

IIM Kashipur Students Corona Positive: Kashipur IIM Students Coronavirus Positive  Girls Hostel to be Containment Zone
Image: Kashipur IIM Students Coronavirus Positive Girls Hostel to be Containment Zone (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: Uttarakhand में coronavirus का ग्राफ धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। संभलकर रहिए क्योंकि कोरोना के साथ साथ ओमिक्रोन की भी एंट्री हो गई है। ऐसे में सावधानी ही सुरक्षा है। इस बीच उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर है। यहां काशीपुर से एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

IIM Kashipur की छात्राएं Corona Positive:

Kashipur के IIM की students coronavirus पॉजिटिव मिली हैं। दोनों छात्राएं एक ही रूम में रहती हैं। एहतियात के तौर पर गर्ल्स हॉस्टल की बाकी छात्राओं का भी टेस्ट हो सकता है। इनमें से एक छात्रा जमशेदपुर की, तो दूसरी छात्रा गाजियाबाद की है। आपको बता दें एक दिन पहले आईआईएम का एक 21 वर्षीय छात्र कोरोना संक्रमित मिला, वह कटोराताल में रहता है।
IIM Kashipur कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने मीडिया को जानकारी दी कि आईआईएम के गर्ल्स हॉस्टल की दो छात्रायें कारोना संक्रमित पाई गई हैं। ये दोनों छात्रायें एक ही रूम में रहती हैं। इनमें एक छात्रा गाजियाबाद तो दूसरी जमशेदपुर की रहने वाली है। डॉ. साहनी ने बताया कि आईआईएम के गर्ल्स हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्यवाही शुरु कर दी गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीते दो दिन से कोरोना के मामलों में उछाल आया है। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।