ऋषिकेश: नए साल के स्वागत के लिए हर किसी के पास अपने प्लान हैं। गुजरात के रहने वाले धावल शाह ने भी इस मौके को उत्तराखंड में सेलिब्रेट करने का मन बनाया था। मंगलवार को वो अपनी महिला मित्र के साथ ऋषिकेश पहुंचा, लेकिन रात को न जाने क्या हुआ, धावल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसकी महिला मित्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बाद में धावल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही धावल की मौत हो गई थी। घटना तपोवन क्षेत्र की है। जहां महिला मित्र के साथ गुजरात से घूमने आए पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मरने वाले पर्यटक की पहचान 40 साल के धावल शाह पुत्र सुरेश कुमार के रूप में हुई। वो गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला था। मुनिकीरेती पुलिस के अनुसार धावल अपनी महिला मित्र के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। वह दोनों मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचे। इसके बाद उन्होंने तपोवन स्थित एक होटल में कमरा लिया। रात को अचानक धावल शाह की तबीयत बिगड़ गई। महिला मित्र की सूचना पर पुलिस ने धावल को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक धावल शाह के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पर्यटक की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है, उसके बाद ही युवक की मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा।