उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Roadways buses stopped at Delhi border

उत्तराखंड से दिल्ली जाने वालों की बढ़ने लगी मुश्किल, बॉर्डर पर रोकी गई रोडवेज बसें

अब uttarakhand roadways के लिए delhi की बसें फुल सवारी क्षमता पर भेजना मुश्किल हो गया है। पढ़िए पूरी खबर

uttarakhand roadways delhi border: Uttarakhand Roadways buses stopped at Delhi border
Image: Uttarakhand Roadways buses stopped at Delhi border (Source: Social Media)

देहरादून: देशभर समेत उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं। आप जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि uttarakhand roadways से delhi जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब उत्तराखंड रोडवेज के लिए दिल्ली की बसें फुल सवारी क्षमता पर भेजना मुश्किल हो गया है। दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के बाद सार्वजनिक वाहन 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ चल रहे हैं। ऐसे में जो बसें दूसरे राज्यों से दिल्ली आ रही है, उन्हें बॉर्डर पर रोका जाने लगा है। जाहिर सी बात है कि इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। दरअसल खबर है कि दिल्ली पुलिस ने मोहन नगर के पास बॉर्डर पर उत्तराखंड रोडवेज की कुछ बसों को रोका है। बसों में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टरों को फुल क्षमता सवारी नहीं बैठाने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें:

बताया जा रहा है कि वो बसें आखिरकार किसी तरह दिल्ली पहुंची। आपको बता दें कि उत्तराखंड रोडवेज से करीब 60 फ़ीसदी बसों का संचालन दिल्ली के लिए होता है। कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसे में दिल्ली में येलो अलर्ट है। दिल्ली में 50 फ़ीसदी सवारी क्षमता लागू होने के बाद उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन की टेंशन बढ़ गई है। अगर उत्तराखंड रोडवेज द्वारा दिल्ली सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाता है तो रोडवेज की आय पर भी असर पड़ सकता है। रोडवेज महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने मीडिया को बताया है कि उन्हें सूचना मिली है कि uttarakhand roadways से delhi जाने वाली बसों को रोका जा रहा है। फिलहाल कोई गाइडलाइन आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।