उत्तराखंड चमोलीChamoli district Dimmer village Boy Anubhav Dimri became an IAS officer

गढ़वाल: डिम्मर गांव का बेटा अनुभव बना IAS, देशभर में 37वीं रैंक.. पहली ही कोशिश में कामयाबी

Anubhav Dimri की सफलता इसलिए भी खास है, क्योंकि वो पहले ही प्रयास में IAS officer बनने में सफल रहे हैं।

Chamoli Dimmer Gaon Anubhav Dimri IAS: Chamoli district Dimmer village Boy Anubhav Dimri became an IAS officer
Image: Chamoli district Dimmer village Boy Anubhav Dimri became an IAS officer (Source: Social Media)

चमोली: किसी ने सच ही कहा है। संघर्ष जितना कठिन हो, सफलता उतनी ही शानदार होगी। चमोली के होनहार लाल Anubhav Dimri ने IAS officer बनकर इस बात को सच कर दिखाया। अनुभव डिमरी ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में पास होकर जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके गांव और जिले में खुशी की लहर है। पिता चंद्रशेखर डिमरी भी बेटे अनुभव की सफलता पर खुशी से फूले नहीं समा रहे। अनुभव कर्णप्रयाग तहसील के डिम्मर गांव के रहने वाले हैं। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनुभव के पिता चंद्रशेखर डिमरी सेना से रिटायर होने के बाद रेलवे सुरक्षा में कोलकाता में तैनात हैं। पिता सेना में रहे, इसलिए अनुभव की पढ़ाई अलग-अलग जगहों पर हुई। साल 2019 में उन्होंने कंप्यूटर साइंस से बीएससी पास किया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों में जुट गये। खूब मेहनत की और आखिरकार यूपीएससी-2020 की परीक्षा पास करने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें:

अनुभव ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 37वीं रैंक हासिल की है। परिजनों ने बताया कि अनुभव बचपन से ही आईएएस अफसर बनने का सपना देखा करते थे। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया। अनुभव की सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि वो पहले ही प्रयास में आईएएस अफसर बनने में सफल रहे हैं। गोपेश्वर के डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुरेश डिमरी, सचिव राजेंद्र प्रसाद डिमरी, दिनेश डिमरी, प्रधान राखी डिमरी और सुमन प्रसाद डिमरी आदि ने अनुभव की सफलता पर खुशी जताई। युवाओं को सफलता के टिप्स देते हुए IAS officer Anubhav Dimri ने कहा कि अगर हर क्लास के सिलेबस को रिसर्च की तरह पढ़ा जाए तो हर एग्जाम पास किया जा सकता है। उनकी इसी सोच ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से अनुभव को शुभकामनाएं। उनकी सफलता राज्य के दूसरे युवाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।