उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालGarhwal Rifle jawan dies in Poonch sector

गढ़वाल राइफल के जवान का पुंछ सेक्टर में निधन, शरीर पर लगी थी गोली

मामला मेंढर उपमंडल के केजी सेक्टर के बलनोई इलाके का है। अनिल चौहान 8वीं गढ़वाल रेजीमेंट के जवान थे।

anil chauhan garhwal rifle : Garhwal Rifle jawan dies in Poonch sector
Image: Garhwal Rifle jawan dies in Poonch sector (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के राइफल मैन अनिल सिंह चौहान राजौरी के मेंढर सेक्टर में शहीद हो गए हैं। गुरुवार को सेना की ओर से शहीद के परिजनों को शहादत की सूचना दी गई। मामला मेंढर उपमंडल के केजी सेक्टर के बलनोई इलाके का है। अनिल चौहान 8वीं गढ़वाल रेजीमेंट के जवान थे। वह पौड़ी जिले के द्वारीखाल के रहने वाले थे। शहीद के पिता का नाम बृज मोहन सिंह चौहान है और वो भी सेना से रिटायर हैं। उनकी माता का नाम कांति देवी है। उनके बड़े भाई भी सेना में हैं, जो कि विवाहित हैं। शहीद की बहन की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक शहीद अनिल चौहान की मई माह में शादी होने वाली थी। शहादत की खबर से परिवार और गांव में शोक व्याप्त है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक जवान की मौत गोली लगने से हुई है। हालांकि जवान को गोली कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इसकी जांच की जा रही है.