उत्तराखंड देहरादूनDehradun coronavirus micro containment zones

देहरादून बना कोरोना का हॉटस्पॉट, 3 दिन में 713 लोग पॉजिटिव..14 इलाके पूरी तरह सील

Dehradun में बीते 3 दिन में 713 लोग पॉजिटिव मिले हैं। यहां 8 micro containment zones बनाए गए हैं।

dehradun coronavirus: Dehradun coronavirus micro containment zones
Image: Dehradun coronavirus micro containment zones (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड coronavirus अपने पैर पसार चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और सरकार एक्टिव हो गई है। खासतौर पर देहरादून की हालात खराब है। यहां की रिपोर्ट से साफ है कि यहां कोरोना बेकाबू हो चुका है। बीते 3 दिन में देहरादून में 713 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब Dehradun में containment zones की संख्या बढ़ने लगी है। खासकर देहरादून में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। देहरादून में 8 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। ऐसे में देहरादून में अब कुल मिलाकर 14 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। यह 6 माइक्रो कंटेनमेंट जोन पहले बने हुए थे और 8 जोन नए बनाए गए हैं। हम आपको बता रहे हैं कि देहरादून में कहां-कहां कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। देहरादून शहर के लुनिया मोहल्ला में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, मसूरी के देव निकेतन में 6 मरीज मिलने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, पशुलोक में कृष्णा गली नंबर 2 में मरीज मिलने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, दून विहार जाखन में मरीज मिलने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

सेलाकुई के नगर निगम रोड में मरीज मिलने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, पीएनबी एनक्लेव माजरा में मरीज मिलने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, अंसारी मार्ग बिंदाल पुल में मरीज मिलने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, विस्थापित कॉलोनी सनशाइन अपार्टमेंट में मरीज मिलने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। ऐसे में देहरादून में अब कुल मिलाकर 14 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। यह 6 माइक्रो कंटेनमेंट जोन पहले बने हुए थे और 8 जोन नए बनाए गए हैं। आपको बता दें कि 3 या इससे ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मलिक मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रावधान रखा गया है। अब ओमिक्रोन वायरस की संभावना को देखते हुए भी स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस दी है।