उत्तराखंड हल्द्वानीlatest viral video of leopard in haldwani

Video: हल्द्वानी वाले सावधान..गली-गली घूम रहा है गुलदार, घर में घुसकर किया कुत्ते का शिकार

Haldwani में Leopard video वायरल हो रहा है । कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही गुलदार एक घर के आंगन में पहुंचा और वहां मौजूद कुत्ते को उठाकर ले गया। देखिए वीडियो

haldwani leopard video: latest viral video of leopard in haldwani
Image: latest viral video of leopard in haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवर आतंक का सबब बने हुए हैं। बीते दिनों देहरादून के एक गांव के पास बब्बर शेर के घूमने का वीडियो सामने आया था। वहीं अब ऐसा ही डराने वाला वीडियो नैनीताल के हल्द्वानी से सामने आया है। Haldwani Leopard video वायरल हो रहा है। यहां गुलदार आबादी वाले क्षेत्र में घुसकर घर के आंगन से कुत्ते को उठाकर ले गया। पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आबादी वाले इलाके में गुलदार की बढ़ती धमक से लोग दहशत में हैं। घटना शनिवार देर शाम की है। काठगोदाम क्षेत्र में पुरानी चुंगी की सड़क पर गुलदार घूमता दिखाई दिया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही गुलदार एक घर के आंगन में पहुंचा और वहां मौजूद कुत्ते को उठाकर ले गया। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्रवासी डरे हुए हैं। बच्चे घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

महिलाएं भी घास के लिए जंगल नहीं जा पा रहीं। बता दें कि एक साल पहले गुलदार ने सनकोट गांव व गौलाबैराज की रहने वाली दो महिलाओं को अपना निवाला बना लिया था। ये दोनों घटनाएं लोगों को आज भी याद हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यहां गुलदार को पहले भी कई बार घूमते देखा गया है। यही नहीं यह गुलदार अब तक दर्जन भर से अधिक पालतू जानवरों का शिकार कर चुका है। काठगोदाम के तोक सनकोट, प्रतापगढ़ी, रानीबाग और फिल्टर हाउस के आसपास के क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी बढ़ती जा रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में वन विभाग से कई बार शिकायत भी की, लेकिन गुलदार को पकड़ने के लिए अब तक कदम नहीं उठाए गए। देखिए Haldwani Leopard video

सब्सक्राइब करें: