देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। ठंड से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। उधर Mussoorie के पास Dhanaulti में लगातार दो दिन से Snowfall हो रहा है। पर्यटन नगरी धनौल्टी में दो दिन से हो रही बर्फबारी से बिजली पानी, बन्द है। चम्बा मसूरी मोटर मार्ग में बर्प जमी हुई है। इसलिए दो जगह से जेसीबी मशीन लगी हुई है। धनौल्टी में छोटे वाहन आ जा रहे हैं और पर्यटक भी पहुंच रहे हैं।
Snowfall in Dhanaulti-Mussoorie:
बर्फबारी देखकर पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं। मगर बिजली, पानी नहीं होने से पयर्टक वापस जाने को मजबूर हो रहे है। बर्फबारी की वजह से सड़क पर जगह जगह पर जाम लग रहा है। जिससे पर्यटको को आने-जाने में बड़ी परेशानी हो रही है। होटल व्यवसायियों का कहना है कि यहां 1 फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है, जो यहां के किसानों के लिए अच्छी बताई जा रही है। साथ ही पर्यटन का आवागमन भी शुरू हो गया मगर विद्युत ,पानी ना होने से पर्यटक परेशान हो रहे हैं। आगे देखिए तस्वीरें...
ये भी पढ़ें: