उत्तराखंड देहरादूनLatest survey results regarding Uttarakhand assembly elections

उत्तराखंड चुनाव से पहले BJP को रेड सिग्नल! कांग्रेस ने दी कड़ी टक्कर..पढ़िए लेटेस्ट सर्वे का रिजल्ट

Uttarakhand Assembly Election को लेकर ABP न्यूज द्वारा एक Latest Survey किया गया है। आप भी इसके रिजल्ट जानिए

Uttarakhand Assembly Election Latest Survey: Latest survey results regarding Uttarakhand assembly elections
Image: Latest survey results regarding Uttarakhand assembly elections (Source: Social Media)

देहरादून: Uttarakhand Assembly Election को लेकर ABP न्यूज द्वारा एक Latest Survey किया गया है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कसी हुई है। इस बीच जिस तरीके से सर्वे सामने आ रहे हैं वह बीजेपी के लिए खतरे का सिग्नल है। चुनाव से 4 महीने पहले जिन सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही थी अब ताजा सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
दरअसल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ द्वारा एक सर्वे किया गया है। इस सर्वे की बड़ी बातें क्या है यह हम आपको 2 मिनट में बता रहे हैं। एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देख रही है।

Uttarakhand Assembly Election Latest Survey- किसे कितनी सीट?

70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में जहां बीजेपी 31 से 33 सीटों के बीच रह सकती है। वहीं कांग्रेस 30 से 36 सीटें हासिल कर सकती है। उत्तराखंड चुनाव में उतर रही नई नई पार्टी आम आदमी पार्टी दो से 4 सीट अपने खाते में ले सकती हैं। साफ है कि अब सर्वे के रिजल्ट बीजेपी के लिए रेड सिग्नल दे रहे हैं। अब आपको वोट शेयर के बारे में बता देते हैं।

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand Assembly Election Latest Survey vote share

एबीपी न्यूज़ सी वोटर के मुताबिक 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी 39 फ़ीसदी वोट हासिल कर सकती है। इसके अलावा कांग्रेस 37 फ़ीसदी वोट हासिल कर सकती है। वही आम आदमी पार्टी के खाते में 13 फ़ीसदी और अन्य पार्टियों के खाते में 11 फ़ीसदी वोट आ सकते हैं।

Uttarakhand Assembly Election Latest Survey best CM

सबसे बड़ा सवाल है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद कौन है। यहां हरीश रावत बाजी मार रहे हैं। हरीश रावत को 37 फ़ीसदी लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। वहीं पुष्कर सिंह धामी को 29 फ़ीसदी लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। अनिल बलूनी को 18 फ़ीसदी लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। जबकि कर्नल अजय कोठियाल को 9 फ़ीसदी लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। कुल मिलाकर Uttarakhand Assembly Election को लेकर एबीपी सी वोटर के Latest Survey में कांग्रेस बीजेपी को नेक टू नेक फाइट दे रही है।