उत्तराखंड हरिद्वारCoronavirus in Haridwar ban on Makar Sankranti snan

उत्तराखंड: मकर संक्रांति स्नान पर लगी रोक, बाहरी राज्यों से आने वालों की NO ENTRY

अगर आप 14 जनवरी से 16 जनवरी तक हरिद्वार जाने की सोच रहे हैं, तो सावधान रहें। हर की पैड़ी पर होने वाले Haridwar Makar Sankranti Snan पर पूरी तरह रोक लगा दी है।

haridwar makae sankranti snan ban: Coronavirus in Haridwar ban on Makar Sankranti snan
Image: Coronavirus in Haridwar ban on Makar Sankranti snan (Source: Social Media)

हरिद्वार: Uttarakhand में Coronavirus ने बीते एक हफ्ते में जो रफ्तार पकड़ी है, वो सभी को चौंका रही है। लगातार तीन दिन से उत्तराखंड में 1-1 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। कोरोना के मामलों में अचानक हुई इस वृद्धि से प्रशासन हरकत में है। उत्तराखंड में अब धार्मिक आयोजनों पर भी इसका असर दिख रहा है। अगर आप 14 जनवरी से 16 जनवरी तक हरिद्वार जाने की सोच रहे हैं, तो सावधान रहें। हरिद्वार जिला प्रशासन ने हर की पौड़ी पर होने वाले Haridwar Makar Sankranti Snan पर पूरी तरह रोक लगा दी है। हर‍िद्वार के डीएम विनय शंकर पांडेय ने लिखित आदेश जारी कर मकर सक्रांति स्नान रद्द करने का ऐलान क‍िया। जिलाधिकारी ने लिखित आदेश जारी कर बताया क‍ि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 16 जनवरी तक सभी सार्वजनिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। इसके मद्देनजर मकर सक्रांति का स्नान भी प्रतिबंधित किया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हरकी पौड़ी क्षेत्र में श्रद्धालु और स्थानीय लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा क‍ि अगर कोई भी व्यक्ति इन आदेशों का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम 1897 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।