उत्तराखंड देहरादूनBjp first list in uttarakhand vidhansabha election

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, खटीमा से लड़ेंगे CM धामी

इस बार हरिद्वार की खानपुर विधानसभा सीट से कुंवर प्रणव चैंपियन का टिकट काट दिया गया है। पार्टी ने उनकी पत्नी देवयानी कुंवर प्रणव चैंपियन को टिकट दिया है।

Uttarakhand vidhansabha election bjp list: Bjp first list in uttarakhand vidhansabha election
Image: Bjp first list in uttarakhand vidhansabha election (Source: Social Media)

देहरादून: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं। जल्द ही दूसरी सूची भी जारी हो सकती है। फिलहाल बाकी बची सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन चल रहा है। प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव लड़ेंगे। खास बात ये है कि इस बार हरिद्वार की खानपुर विधानसभा सीट से कुंवर प्रणव चैंपियन का टिकट काट दिया गया है। पार्टी ने उनकी पत्नी देवयानी कुंवर प्रणव चैंपियन को टिकट दिया है। इस बार कुल 10 विधायकों के टिकट कटे हैं। पार्टी की ओर से 13 ब्राह्मण नेताओं को टिकट दिया गया है। इसके अलावा पांच महिलाओं को भी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। देर रात तक उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आए नामों के पैनल पर मंथन हुआ। इस दौरान 59 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए। गुरुवार को बीजेपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उधर टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में भी लगातार मंथन चल रहा है। अब क्योंकि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है तो कांग्रेस भी जल्द अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू होने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

बीजेपी ने इनको दिया टिकट
पुष्कर सिंह धामी - खटीमा
मदन कौशिक - हरिद्वार शहर
केदार सिंह रावत -यमुनोत्री
भरत सिंह चौधरी -रुद्रप्रयाग
शक्ति लाल शाह -घनसाली
विनोद कंडारी -देवप्रयाग
सुबोध उनियाल- नरेंद्र नगर
प्रीतम पंवार- धनोल्टी
सतपाल महाराज -चौबट्टाखाल
रामशरण नौटियाल -चकराता
मुन्ना सिंह चौहान -विकासनगर
शैलेंद्र मोहन सिंघल-जसपुर
उमेश शर्मा -रायपुर
खजान दास -राजपुर रोड
सविता कपूर -देहरादून कैंट
गणेश जोशी- मसूरी
सुरेश राठौर -ज्वालापुर
प्रदीप बत्रा -रुड़की
देवयानी कुंवर प्रणव चैंपियन- खानपुर से (कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी)
संजय गुप्ता -लक्सर
स्वामी यतिश्वरानंद- हरिद्वार ग्रामीण
डॉ. धन सिंह रावत- श्रीनगर
राजकुमार कोली -पौड़ी
धन सिंह धामी- धारचूला
बिशन सिंह चुफाल- डीडीहाट
आदेश चौहान -बीएचईएल हरिद्वार
चंद्रा पंत -पिथौरागढ़
चंदन राम दास -बागेश्वर
दिलीप सिंह रावत- लैंसडौन
महेश जीना- सल्ट
पूरण सिंह फर्त्याल- लोहाघाट
बंशीधर भगत -कालाढूंगी
दीवान सिंह बिष्ट -रामनगर
त्रिलोक सिंह चीमा- काशीपुर
अरविंद पांडे- गदरपुर
सौरभ बहुगुणा -सितारगंज
फकीर राम टम्टा- गंगोलीहाट
सुरेश गढ़िया- कपकोट
महेश शर्मा- अल्मोड़ा
सत्यपाल -भगवानपुर
कैलाश गहतोड़ी -चंपावत
अनिल नौटियाल -कर्णप्रयाग
रेणू बिष्ट -यमकेश्वर
प्रेमसिंह राणा-नानकमत्ता
राजेश कुमार - बाजपुर
दुर्गेश्वर लाल - पुरोला
सुरेश चौहान - गंगोत्री
महेंद्र भट्ट -बदरीनाथ
भोपाल राम टम्टा - थराली
विजय सिंह पंवार उर्फ गुड्डू - प्रतापनगर
सहदेव सिंह पुंडीर- सहसपुर
विनोद चमोली - धर्मपुर
प्रेमचंद अग्रवाल -ऋषिकेश
दिनेश पंवार - मंगलौर
अनिल शाही - द्वाराहाट
रेखा आर्य - सोमेश्वर
राम सिंह कैड़ा - भीमताल
सरिता आर्य - नैनीताल
किच्छा- राजेश शुक्ला