उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand assembly election bjp first list

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: BJP ने काटे 10 मौजूदा विधायकों के टिकट, पढ़िए पूरी लिस्ट

uttarakhand assembly election के लिए bjp first list में 10 मौजूदा विधायकों के नाम काटे गए हैं। पढ़िए पूरी लिस्ट

uttarakhand assembly election: uttarakhand assembly election bjp first list
Image: uttarakhand assembly election bjp first list (Source: Social Media)

देहरादून: uttarakhand assembly election की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। कुल मिलाकर 59 प्रत्याशियों की bjp first list जारी की गई है। इस लिस्ट की खास बात यह है कि 10 विधायकों का टिकट काटा गया है। जिन 10 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है हम आपको उनके नाम बता रहे हैं।
थराली से मौजूदा विधायक मुन्नी देवी शाह का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह भूपाल राम टम्टा को टिकट दी गई है।
कर्णप्रयाग से मौजूदा विधायक सुरेन्द्र नेगी का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह अनिल नौटियाल को टिकट दी गई है।
खानपुर से मौजूदा विधायक कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह उनकी पत्नी कुंवर रानी देवयानी को टिकट दी गई है।
यमकेश्वर से मौजूदा विधायक रितु खंडूरी का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह रेनू बिष्ट को टिकट दी गई है।

ये भी पढ़ें:

पौड़ी से मौजूदा विधायक मुकेश कोली का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह राजकुमार पौरी को टिकट दी गई है।
गंगोलीहाट से मौजूदा विधायक मीना गंगोला का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह फकीर राम टम्टा को टिकट दी गई है।
काशीपुर से मौजूदा विधायक हरभजन सिंह चीमा का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह उनके बेटे त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दी गई है।
द्वाराहाट से मौजूदा विधायक महेश नेगी का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह अनिल शाही को टिकट दी गई है।
अल्मोड़ा से मौजूदा विधायक रघुनाथ चौहान का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह कैलाश शर्मा को टिकट दी गई है।
कपकोट से मौजूदा विधायक बलवंत भौर्याल का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह सुरेश गड़िया को टिकट दी गई है। कुल मिलाकर uttarakhand assembly election के लिए bjp first list में 10 मौजूदा विधायकों के नाम काटे गए हैं।