उत्तराखंड उधमसिंह नगरUttarakhand STF arrested 4 people from Udham Singh Nagar

उत्तराखंड में छुपा था बम धमाकों का आतंकी, STF ने लिया एक्शन..4 लोग गिरफ्तार

DGP Ashok Kumar के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए STF की टीमों द्वारा ऊधम सिंह नगर से 04 लोगों की गिरफ्तारी की गयी।

Uttarakhand STF Udham Singh Nagar: Uttarakhand STF arrested 4 people from Udham Singh Nagar
Image: Uttarakhand STF arrested 4 people from Udham Singh Nagar (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: पंजाब प्रान्त के नवांशहर, पठानकोट व लुधियाना में हुए आतंकी विस्फोट की घटनाओं के सम्बन्ध में उत्तराखँड पुलिस को गोपनीय इन्पुट मिला था. इसके बाद उत्तराखण्ड STF द्वारा DGP Ashok Kumar के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए STF की टीमों द्वारा ऊधम सिंह नगर से 04 लोगों की गिरफ्तारी की गयी। आरोप है कि इनके द्वारा पठानकोट नवांशहर लुधियाना ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को जनपद ऊधम सिंह नगर में शरण दी जा रही थी। आपको बता दें कि नवम्बर 2021 में पंजाब के पठानकोट व नवांशहर व लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुयी थी, जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा पूर्व में 06 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है। एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के उत्तराखण्ड में शरण लेने की सूचना मिली थी। ये गोपनीय सूचना उत्तराखण्ड STF को मिली थी, जिस पर उत्तराखण्ड STF काम करते हुए 04 लोगों शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी व उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह उर्फ लाडी मण्ड तथा गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चारों लोगों में से शमशेर उर्फ शेरा के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद की गयी है। इनके द्वारा इस अपराध में इस्तेमाल की जा रही कार फोर्ड फिगो को भी बरामद किया गया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

कार का इस्तेमाल पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देकर और लाने ले जाने के लिये किया जा रहा था। पकड़े गये चारों व्यक्ति कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सर्बिया से इन्टरनेट/व्हाट्सअप कॉल से जुड़े थे। फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के भी इन्टरनेशनल कॉल्स के सम्पर्क में होने की पुष्टि हुयी है। पकड़े गये चारों व्यक्तियों के खिलाफ आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुखी को अपने घर में संश्रय (शरण) देना और मदद करना तथा साजिश के तहत safe hideout पर भेजने की व्यवस्था कराने के अपराध के सम्बन्ध में एक मुकदमा FIR NO 16/2022 धारा 19 UNLAWFULL ACTIVITIES (PREVENTION) ACT 1967 व धारा 25 ARMS ACT में STF द्वारा दर्ज कराया गया है। फरार आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख के साथ साथ ये चारों आरोपी कनाडा निवासी अर्श के सम्पर्क में थे। अर्श KHALISTAN TIGER FORCE (KTF) से जुड़ा है। अभियुक्तों से प्राप्त जानकारी को विभिन्न राष्ट्रीय ऐजेन्सियों एवं राज्य पुलिस से साझां किया जा रहा है तथा राष्ट्र हित को देखते हुये अन्य जानकारी गोपनीय रखा गया है।