उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालPauri Garhwal DM suspends two clerks for embezzling money

पौड़ी गढ़वाल DM ने लिया सख्त एक्शन, ट्रेजरी में लाखों का गबन करने वाले दो बाबू सस्पेंड

पौड़ी में सेवारत लेखा लिपिक नितिन रावत और उप कोषागार श्रीनगर में सेवारत लेखा लिपिक सुभाष चंद्र को निलंबित कर दिया है।

Pauri Garhwal Treasury embezzlement: Pauri Garhwal DM suspends two clerks for embezzling money
Image: Pauri Garhwal DM suspends two clerks for embezzling money (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: कभी टिहरी, कभी उत्तरकाशी तो कभी पौड़ी गढ़वाल…अलग अलग जिलों में ट्रेजरी में गबन की खबरें आई, तो हड़कंप मच गया। कार्रवाईयां शुरू हुईं तो गबन करने वालों को लेकर बड़े बड़े खुलासे होने लगे। इस बीच पौड़ी गढ़वाल से भी एक खबर सामने आई थी। यहां 53 लाख 97 हजार 779 रुपए के सरकारी धन के गबन का मामला सामने आया था। मुख्य कोषागार पौड़ी और उपकोषागार श्रीनगर में सेवारत दो लेखा लिपिको को सरकारी धन के गबन मामले में डीएम ने निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्य कोषागार पौड़ी में सेवारत लेखा लिपिक नितिन रावत और उप कोषागार श्रीनगर में सेवारत लेखा लिपिक सुभाष चंद्र को निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि दोनों के खिलाफ पूर्व में कोतवाली में तहरीर दी जा चुकी है। मुख्य कोषागार पौड़ी व उप कोषागार श्रीनगर में 53 लाख 97 हजार 779 रुपए के सरकारी धन के गबन का मामला सामने आया। डीएम ने निलंबन आदेश जारी करते हुए निलंबित लेखा लिपिक नितिन रावत को उपकोषागार धुमाकोट और सुभाष चंद्र को उपकोषागार थलीसैण संबद्ध किया है।