उत्तराखंड रुड़कीRoorkee Mayor Gaurav Goyal accused of demanding bribe of Rs 25 lakh

उत्तराखंड: मेयर ने जमीन के नाम पर मांगी 25 लाख की रिश्वत, पड़ गए लेने के देने!

Roorkee Mayor Gaurav Goyal पर लीज भूमि का नवीनीकरण कराए जाने के लिए 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है।

Roorkee Mayor Gaurav Goyal: Roorkee Mayor Gaurav Goyal accused of demanding bribe of Rs 25 lakh
Image: Roorkee Mayor Gaurav Goyal accused of demanding bribe of Rs 25 lakh (Source: Social Media)

रुड़की: Roorkee Mayor Gaurav Goyal पर 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। व्यवसायी सुबोध गुप्ता ने इस संबंध में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में केस दर्ज कराया है। तहरीर में पीड़ित ने मेयर पर लीज भूमि का नवीनीकरण कराए जाने के लिए 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। चलिए पूरा मामला बताते हैं। सुबोध गुप्ता ने बताया कि उनके नाम एक जमीन है, जिसकी लीज 30 वर्षों में समाप्त होनी थी। उन्होंने लीज के नवीनीकरण के लिए नगर निगम में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन उसके बाद बोर्ड की कोई बैठक नहीं हुई। बाद में जो बैठक हुई, उसमें उनका प्रस्ताव नहीं रखा गया। सुबोध गुप्ता के अनुसार मामला बोर्ड बैठक में रखने के लिए वह मेयर गौरव गोयल से मिले थे। आरोप है कि मेयर ने इसके बदले 25 लाख रुपये की मांग की। सुबोध गुप्ता का कहना है कि इसके बाद मेयर गौरव गोयल ने कहा कि 25 नहीं तो 20 लाख ही दे देना।

ये भी पढ़ें:

इस घटना के बाद सुबोध के पास अलग-अलग नंबर से कॉल आने लगे। पैसे नहीं देने पर धमकी दी गई कि उन्हें करोड़ों की संपत्ति से हाथ धोना पड़ेगा। सुबोध गुप्ता का आरोप है कि 8 जनवरी को आयोजित बोर्ड बैठक में लीज नवीनीकरण का प्रस्ताव इसलिए स्थगित कर दिया गया, ताकि प्रार्थी पर दबाव बनाकर लाखों रुपये वसूले जा सकें। सुबोध गुप्ता ने तहरीर में ये भी बताया कि इस बात की पुष्टि उस वायरल ऑडियो से भी होती है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बहरहाल सुबोध गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मेयर गौरव गोयल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। उधर पूरे मामले को लेकर Roorkee Mayor Gaurav Goyal का कहना है कि उन्हें इस तरह की तहरीर की कोई जानकारी नहीं है। अगर उनके खिलाफ तहरीर दी गई है तो मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।