उत्तराखंड नैनीतालHarish Rawat audio viral from Ramnagar seat

उत्तराखंड: हरदा ने कार्यकर्ता से पूछा-मैं यहां से चुनाव लड़ूं? जवाब मिला-नहीं..वायरल हुआ ऑडियो

सीट तय होने से पहले ही हरीश रावत का एक ऐसा ऑडियो वायरल हो गया है, जिसने हरदा और रणजीत रावत के बीच की लड़ाई को जगजाहिर कर दिया है

harish rawat audio viral: Harish Rawat audio viral from Ramnagar seat
Image: Harish Rawat audio viral from Ramnagar seat (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस की भी पहली लिस्ट जारी हो गई है। लेकिन अभी भी कुछ नाम हैं, जिन पर सस्पेंस बना हुआ है। इनमें से सबसे पहला नाम है पूर्व सीएम हरीश रावत का। बीच में खबर थी कि हरीश रावत रामनगर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में हरदा का नाम रामनगर के लिए फाइनल हो सकता है। लेकिन सीट फाइनल होने से पहले हरदा का एक ऐसा ऑडियो वायरल हो गया है, जिसने हरदा और रणजीत रावत के बीच की लड़ाई को जगजाहिर कर दिया है। दरअसल हरीश रावत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। वो रामनगर के किसी पार्टी कार्यकर्ता से कह रहे हैं कि वो रामनगर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन उधर से वही पार्टी कार्यकर्ता कह रहा है कि यहां रणजीत रावत काम कर रहे हैं और उनका जीतना तय है। हालांकि जो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, राज्य समीक्षा उसकी पुष्टि नहीं करता। आगे सुनिए ऑडियो

ये भी पढ़ें:

दरअसल रामनगर सीट को लेकर हरीश रावत और रणजीत रावत के बीच टक्कर चल रही है। खबर है कि हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन रणजीत रावत बीते 5 साल से यहां तैयारी कर रहे हैं। ऑडियो में पार्टी कार्यकर्ता रणजीत रावत को ही इस सीट पर चुनाव लड़वाने बात कह रहा है। वो हरीश रावत को रणजीत के समर्थन में प्रचार करने की गुजारिश करता नजर आ रहा है। ऑडियो साभार- न्यूज 18

सब्सक्राइब करें: