उत्तराखंड अल्मोड़ा23 pressure cookers found from gram pradhan cowshed in Almora

उत्तराखंड: ग्राम प्रधान की गौशाला से मिले 23 प्रेशर कुकर, क्षेत्र में हो रही हैं कई चर्चाएं

चुनाव से पहले कहीं नगदी पकड़ी जा रही है तो कहीं शराब, लेकिन अल्मोड़ा में ग्राम प्रधान की गौशाला से बड़ी संख्या में प्रेशर कुकर बरामद किए गए। यह कार्रवाई एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई।

almora naikana village pressure cooker: 23 pressure cookers found from gram pradhan cowshed in Almora
Image: 23 pressure cookers found from gram pradhan cowshed in Almora (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: चुनाव को देखते हुए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की दिशा में किसी भी स्तर से धन-बल का दुरुपयोग न हो इसको लेकर उत्तराखंड में फ्लाइंग स्क्वायड की सैकड़ों टीमें जगह-जगह नाकेबंदी और चेक पोस्ट पर धरपकड़ करने में जुटी हैं। कहीं लाखों की नगदी पकड़ी जा रही है तो कहीं शराब, लेकिन अल्मोड़ा में कुछ अलग हुआ। यहां फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने चुनाव से ठीक पहले एक ग्राम प्रधान की गौशाला से 5 लीटर के 23 प्रेशर कुकर बरामद किए हैं। घटना सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नैकाना गांव की है। जहां छापेमारी के दौरान ग्राम प्रधान की गौशाला से काफी तादाद में प्रेशर कुकर बरामद हुए हैं। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

फ्लाइंग स्क्वॉड टीम प्रधान तक कैसे पहुंची, इसकी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। दरअसल बीते रोज सोशल मीडिया पर लखनाड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े एक प्रेशर कुकर का वीडियो वायरल हो रहा था। आमतौर पर इस घटना को कोई गंभीरता से नहीं लेता, लेकिन प्रशासन ने वीडियो पर संज्ञान लेने की ठानी और ग्राम प्रधान के घर पहुंच गई। तलाशी के दौरान वहां गौशाला से 5 लीटर के कुल 23 प्रेशर कुकर बरामद हुए। टीम ने भवन स्वामी से बड़ी संख्या में प्रेशर कुकर रखने की वजह पूछी तो वो कुछ नहीं कह सका। प्रेशर कुकर के कागजात भी नहीं दिखा पाया। चुनाव से पहले इतनी बड़ी संख्या में प्रेशर कुकर की बरामदगी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है । सोमेश्वर थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि फ्लाइंग स्क्वॉड ने बरामद किए गए प्रेशर कुकर को सोमेश्वर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच जारी है।