उत्तराखंड देहरादूनCar fell into a ditch in Chakrata Laga Pokhari

उत्तराखंड: सड़क पर पाले के कारण खाई में रपटी कार, 2 मासूम बच्चियों समेत 5 लोग गंभीर घायल

खबर देहरादून के चकराता से आ रही है। यहां लागा पोखरी के पास पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

Chakrata Laga Pokhari Car: Car fell into a ditch in Chakrata Laga Pokhari
Image: Car fell into a ditch in Chakrata Laga Pokhari (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसों पर लगाम लगे तो लगे कैसे? हर दिन किसी दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। हमारी आपसे अपील है कि पहाड़ों में सफर करते वक्त सड़क सुरक्षा के नियमों का ध्यान रखें। दरअसल आजकल पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से सड़क पर पाला जम रहा है। इस वजह से भी सड़क हादसे हो रहे हैं। एक बड़े हादसे की खबर देहरादून के चकराता से आ रही है। यहां लागा पोखरी के पास पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दो मासूम सहित कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सहारनपुर से पर्यटक चकराता घूमने आए थे। लागा पोखरी के पास बर्फ की वजह से कार स्लिप हो गई और करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों का रेस्क्यू कर सीएचसी चकराता पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान अमित बहुगुणा (उम्र 40 वर्ष), मुक्ता बहुगुणा (उम्र 38 वर्ष, श्रुति (उम्र 15 वर्ष), अवनी (उम्र 8 वर्ष), विभोर (उम्र 15 वर्ष), निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हमारी आपसे अपील है कि पहाड़ों में सफर करते वक्त संभलकर वाहन चलाएं।